इंतजार खत्म.... टाटा ज़ीका 20 जनवरी को होगी लाॅन्च
टाटा मोटर्स 20 जनवरी, 2016 को अपनी एंट्री लेवल हैचबेक कार ज़ीका लाॅन्च करने जा रही है। कार की कीमत चार लाख रूपए के आसपास होगी। घरेलू आॅटो बाजार में ज़ीका का सीधा मुकाबला मारूति सेलेरियो व हुंडई आई10 से होगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा ज़ीका को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन आॅप्षन में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर, 3-सिलेन्डर रेवोट्रोन इंजन मिलेगा, जो 83बीएचपी की पावर व 114एनएम की टाॅर्क जनरेट करेगा। वहीं इसका 1.05-लीटर, 3-सिलेन्डर डीज़ल इंजन 69बीएचपी की पावर व 140एनएम की टाॅर्क जनरेट करने में सफल होगा। दोनों इंजन आॅप्षन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिया जाएगा। वहीं आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन की बढ़ती डिमांड के चलते भविष्य में इसका एएमटी वर्जन भी उतारा जा सकता है। सेफ्टी पर खास ध्यान रखते हुए ज़ीका में ड्यूल फ्रंट एयर बैग, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया जाएगा। इसके अलावा अलाॅय व्हील और हरमन साउंड सिस्टम के साथ यूएसबी, एयूएक्स व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी।
यह हैं टाटा ज़ीका का डायमेंशन :
- लम्बाई: 3746एमएम, चैड़ाई: 1647एमएम, ऊंचाई: 1535एमएम
- व्हीलबेस: 2400एमएम
- ग्राउंड क्लीयरेंस: 170एमएम
- वजन: पेट्रोल माॅडल: 1012 किलोग्राम, डीज़ल माॅडल: 1080 किलोग्राम
- फ्यूल टैंक केपेसिटी: 35 लीटर
- टायर साइज- 175/65 क्राॅस-सेक्शन आर14
- बूट स्पेस: 240 लीटर
- केबिन में 22 स्टोरेज पोइंट
इस सेगमेंट में टाटा ज़ीका पहली कार है जिसमें मल्टी ड्राइव मोड (सिटी व ईको मोड) फंक्शन मिलेगा। इसमें नेविगेषन एप भी मिलेगा, जो इंफोटेनमेंट डिस्प्ले पर रास्तों की सही जानकारी देगा। इसके अलावा जुक-कार एप भी इस कार में दिया जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल फोन को सीधे कनेक्ट कर सकते हैं।
देखें कम्पेरिज़न: टाटा ज़ीका बनाम शेवरले बीट बनाम मारूति सुजु़की सेलेरियो
टाटा ज़ीका की पहली ड्राइव का रिव्यू वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
यह भी पढ़ें