टाटा टियागो और टिगॉर के सीएनजी मॉडल्स जनवरी 2022 के आखिर तक हो सकते हैं लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 22, 2021 01:54 pm । भानु । टा टा टियागो
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
- डीलरशिप्स के हिसाब से 5000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक के टोकन अमाउंट पर की जा रही बुकिंग
- रेगुलर मॉडल में दिए गए 1.2 लीटर पेट्रोल की जाएगी पेशकश,गिर जाएगा पावर और टॉर्क आउटपुट
- मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ केवल मिड वेरिएंट पर बेस्ड हो सकते हैं दोनों कारों के सीएनजी मॉडल्स
- पेट्रोल मॉडल्स के मुकाबले 60,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है प्राइस
हमारे सूत्रों के अनुसार टाटा टियागो और टिगॉर के सीएनजी वर्जन को जनवरी 2022 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। पिछली बार सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों कारों को नवंबर 2021 तक लॉन्च किया जाना था। कुछ डीलरशिप्स पर 5000 रुपये से लेकर 20,000 का टोकन अमाउंट स्वीकार कर इनकी बुकिंग भी की जा रही है।
टियागो और टिगॉर सीएनजी में 86 पीएस की पावर जनरेट करने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की पेशकश 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ की जाएगी। हालांकि सीएनजी वेरिएंट होने से इंजन का पावर और टॉर्क फिगर 15 से 20 प्रतिशत गिर जाएगा। उदाहरण के तौर पर ग्रैंड आई10 निओस में दिया गया पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर देता है जबकि सीएनजी वेरिएंट का आउटपुट 69 पीएस है।
हम उम्मीद कर रहे हैं कि इन दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट एक्सटी और सेकंड टॉप एक्सेड पर बेस्ड हो सकते हैं। इनमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रेगुलर पेट्रोल मॉडल्स के मुकाबले इनकी प्राइस 60,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। टियागो हैचबैक की वर्तमान प्राइस 5 लाख रुपये से लेकर 7.07 लाख रुपये के बीच है। जबकि सब कॉम्पैक्ट सेडान टिगॉर की प्राइस 5.67 लाख रुपये से लेकर 7.84 लाख रुपये के बीच है।
ये भी देखें:भारत में बेस्ट सीएनजी कारें
टियागो सीएनजी का मुकाबला वैगन आर और सेंट्रो के सीएनजी वेरिएंट्स से होगा। वहीं मारुति सेलेरियो का सीएनजी वेरिएंट भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। टिगॉर की बात करें तो इसके सीएनजी मॉडल का मुकाबला ऑरा सीएनजी से होगा। खास बात ये है कि ये सेडान अब पेट्रोल,सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों वर्जन में उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें: जल्द मारुति लाएगी ये टॉप 5 सीएनजी कारें