ऑटोमैटिक टाटा टियागो लॉन्च, कीमत 5.39 लाख रूपए

प्रकाशित: मार्च 06, 2017 03:49 pm । khan mohd.टाटा टियागो 2015-2019

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने आज टियागो हैचबैक का ऑटोमैटिक अवतार उतार कर एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में एक बार फिर नया तड़का लगा दिया है। ऑटोमैटिक टियागो की कीमत 5.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और यह केवल टॉप वेरिएंट एक्सजेडए (पेट्रोल) में ही मिलेगी। मैनुअल वर्जन के मुकाबले यह 40 हजार रूपए महंगी है। इसका मुकाबला मारूति सेलेरियो, वैगन-आर, इग्निस और हुंडई ग्रैंड आई-10 ऑटोमैटिक से होगा।

टियागो ऑटोमैटिक में दो ड्राइव मोड स्पोटर्स और सिटी भी  दिए गए हैं। स्पोर्ट्स मोड में ज्यादा पावर मिलती है, जबकि सिटी मोड इसे शहरी ड्राइविंग में कियाफती और चलाने में आसान बनाता है। बम्पर-टू-बम्पर ट्रैफिक में बेहतर और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इस में क्रीप फंक्शन दिया गया है, यह फीचर बिना एक्सीलेरेटर दबाए रूकी हुई कार को आगे बढ़ाने में मदद करता है। जैसे ही ड्राइवर ब्रेक से पैर हटाएगा कार धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगेगी। चढ़ाई वाले रास्ते में अगर कार को रोक कर फिर चलाना हो तो भी यह फीचर काफी मददगार होता है, ऐसी स्थिति में यह कार को कुछ सेकंड के लिए रोके रखता है, इस दौरान ड्राइवर ब्रेक से पैर हटाकर बिना परेशानी के कार को एक्सीलेरेट कर आगे बढ़ सकता है।

डिजायन की बात करें तो यह देखने में यह मौजूदा टियागो जैसी ही है, स्पोर्टी डिजायन, ज्यादा स्पेस वाला केबिन, अच्छी क्वालिटी का मैटेरियल, ड्राइविंग मोड और इंजन को पहले की तरह बरकरार रखा गया है। इस में पहले वाला 1.2 लीटर का 3-सिलेंडरर रेवोट्रोन इंजन मिलेगा। पीछे की तरफ एएमटी बैजिंग दी गई है, यही बैज़िंग ऑटोमैटिक टियागो को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience