टाटा पंच केमो एडिशन का टीजर वीडियो हुआ जारी
संशोधित: सितंबर 21, 2022 06:23 pm | सोनू | टाटा पंच
- 2571 व्यूज़
- Write a कमेंट
टाटा पंच कार के केमो एडिशन को 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
- यह दूसरी टाटा कार है जिसका कमो एडिशन लॉन्च किया जाएगा।
- पंच का ये स्पेशल एडिशन कई वेरिएंट ऑप्शन में आ सकता है।
- इसके एक्सटीरियर में ऑलिव ग्रीन बॉडी कलर और फेंडर पर केमो बैज दिया गया है।
- इसमें ऑल ब्लैक केबिन के साथ सीट और स्टीयरिंग व्हील पर ग्रीन स्टिचिंग दी जा सकती है।
- इसमें रेगुलर मॉडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
- इसकी प्राइस स्टैंडर्ड वेरिएंट्स से करीब 20,000 से 30,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।
टाटा पंच (tata punch) के नए स्पेशल एडिशन मॉडल का नया टीजर वीडियो जारी हुआ है। वीडियो में कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह इस कार का केमो एडिशन लाएगी। भारत में इसे 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
हैरियर के बाद टाटा पंच कंपनी की सेकंड कार है जिसका केमो एडिशन पेश किया जा रहा है। काजिरंगा एडिशन के बाद यह पंच गाड़ी का दूसरा स्पेशल एडिशन वेरिएंट होगा।
टीजर पर गौर करें तो इस एसयूवी को ऑलिव ग्रीन कलर शेड में दिखाया गया है जिसके फेंडर पर केमो बैजिंग दी गई है। इस स्पेशल एडिशन कार में राइडिंग के लिए ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि हैरियर केमो एडिशन की तरह इसमें भी क्रोम की जगह ब्लैक ट्रीटमेंट देखने को मिल सकते हैं।
पंच केमो एडिशन में ऑल-ब्लैक केबिन के साथ अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग व्हील पर ग्रीन स्टिचिंग दी जा सकती है। केमो एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले फीचर मिलना जारी रहेंगे जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट, ऑटो एसी, रिवर्स कैमरा और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे शामिल है।
यह भी पढ़ें : टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक से 28 सितंबर को उठेगा पर्दा, जल्द हो सकती है लॉन्च
टाटा पंच केमो एडिशन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 86पीएस की पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
इस स्पेशल एडिशन मॉडल की प्राइस रेगुलर मॉडल से 20,000 से 30,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में टाटा पंच कार की प्राइस 5.93 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका कंपेरिजन मारुति इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है।
यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस
- Renew Tata Punch Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful