Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा सफारी के टॉप वेरिएंट में शामिल हुए नए फीचर्स,कीमत में भी हुआ इजाफा

प्रकाशित: सितंबर 27, 2021 06:36 pm । स्तुतिटाटा सफारी 2021-2023

  • सफारी कार छह वेरिएंट्स एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड और एक्सजेड+ में उपलब्ध है।

  • टाटा ने इसके एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेडए, एक्सजेड+ और एक्सज़ेडए+ वेरिएंट में कई अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए हैं।

  • इसमें वेरिएंट अनुसार वायरलैस फोन चार्जर, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एयर प्यूरीफायर जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

  • यह फीचर्स सफारी के टॉप गोल्ड एडिशन से लिये गए हैं।

  • भारत में टाटा सफारी एसयूवी कार की प्राइस 14.99 लाख रुपए से 23.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा सफारी के टॉप वेरिएंट्स एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेडए, एक्सजेड+ और एक्सज़ेडए+ को नया फीचर अपडेट दिया गया है। इन वेरिएंट में कई अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं जिसे टॉप वेरिएंट गोल्ड एडिशन से लिया गया है। इनमें एयर प्यूरीफायर, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और वायरलैस फोन चार्जर शामिल हैं। इसके एक्स्टी वेरिएंट में केवल एयर प्यूरीफायर ही दिया गया है, जबकि एक्सजेड और एक्सजेड+ में यह तीनों ही फीचर्स शामिल किए गए हैं।

यह सभी नए फीचर्स जुड़ने से इन वेरिएंट्स की कीमतें भी बढ़ गई है। चलिए नज़र डालते हैं इनकी नई कीमतों पर :-

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एक्स्टी

17.99 लाख रुपए

18.06 लाख रुपए

+ 7,000 रुपए

एक्स्टी +

18.79 लाख रुपए

18.86 लाख रुपए

+ 7,000 रुपए

एक्सजेड

19.69 लाख रुपए

19.81 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

एक्सजेड+ 6-सीटर

20.38 लाख रुपए

20.50 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

एक्सजेड+ 7-सीटर

20.53 लाख रुपए

20.65 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

एक्सजेड+ एडवेंचर 6-सीटर

20.59 लाख रुपए

20.71 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

एक्सजेड+ एडवेंचर 7-सीटर

20.74 लाख रुपए

20.86 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

एक्सजेडए

20.96 लाख रुपए

21.08 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

एक्सजेडए+ 6-सीटर

21.66 लाख रुपए

21.78 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

एक्सजेडए+ 7-सीटर

21.81 लाख रुपए

21.93 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

एक्सजेडए+ एडवेंचर 6-सीटर

21.87 लाख रुपए

21.99 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

एक्सजेडए+ एडवेंचर 7-सीटर

22.02 लाख रुपए

22.14 लाख रुपए

+ 12,000 रुपए

जैसा की टेबल से भी देखा जा सकता है एक्सटी और एक्सटी+ को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट की कीमतें 12000 रुपए तक बढ़ गई हैं।

कंपनी ने सफारी को सेगमेंट की ज्यादा प्रीमियम कार बनाने के लिए इसमें यह सभी फीचर्स शामिल किए हैं। बता दें कि जल्द ही इसके मुकाबले में अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 कार भी लॉन्च होने वाली है। यह तीनों फीचर्स शामिल होने के अलावा इसमें और कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इस एसयूवी कार में 8.8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीटें दी गई हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और रोलओवर मिटिगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस गाड़ी के इंजन ऑप्शंस में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सफारी में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं।

भारत में टाटा सफारी एसयूवी कार की प्राइस 14.99 लाख रुपए से 23.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई अल्कज़ार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस से है।

यह भी पढ़ें : होंडा ने एक नई क्रॉसओवर से जुड़ा टीजर किया जारी, क्या भारत में भी होगी लॉन्च?

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2657 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत