टाटा सफारी गोल्ड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, 21.90 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

संशोधित: सितंबर 17, 2021 06:45 pm | भानु | टाटा सफारी 2021-2023

  • 8K Views
  • Write a कमेंट

  • टॉप मॉडल एक्सजेड+ से 1.37 लाख रुपये महंगा है नया सफारी गोल्ड एडिशन
  • ग्रिल, डोर हैंडल्स, रूफ रेल्स और बूट पर गोल्ड एसेंट्स का किया गया है इस्तेमाल
  • इंटीरियर में डैशबोर्ड और डोर हैंडल्स पर भी की गई है गोल्डन हाइलाइटिंग
  • फ्रंट पैसेंजर्स के लिए वेंटिलेटेड सीट्स स्टैंडर्ड जबकि रियर कैप्टन सीट्स मॉडल में ऑप्शनल रखा गया है ये फीचर

टाटा मोटर्स ने सफारी कार का नया गोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार को दुबई में आयोजिन होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग में भी शोकेस किया जाएगा। गोल्ड एडिशन केवल एक वेरिएंट एक्सजेड+ में उपलब्ध होगा, मगर इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी। दोनों मॉडल्स की प्राइस कुछ इस प्रकार से है।

7-सीटर मॉडल प्राइस

सफारी एक्सजेड+

सफारी एक्सजेड+ गोल्ड ​एडिशन

कीमत में अंतर

मैनुअल

20.53 लाख रुपये

21.90 लाख रुपये

1.37 लाख रुपये

ऑटोमैटिक

21.81 लाख रुपये

23.18 लाख रुपये

1.37 लाख रुपये

6-सीटर मॉडल प्राइस

 

 

 

मैनुअल

20.38 लाख रुपये

21.90 लाख रुपये

1.52 लाख रुपये

ऑटोमैटिक

21.66 लाख रुपये

23.18 लाख रुपये

1.52 लाख रुपये

टाटा सफारी एक्सजेड+ से 1.37 लाख रुपये महंगे इस गोल्ड एडिशन में कंपनी ने दो तरह के कलर: ब्लैक-गोल्ड और व्हाइट-गोल्ड कॉम्बिनेशन की चॉइस रखी है। इसमें बेस कलर ब्लैक और व्हाइट होंगे, मगर ग्रिल, हेडलैंप्स के आसपास, रूफ रेल्स और डोर हैंडल्स पर गोल्डन एसेंट्स दिए गए हैं। यहां तक कि टाटा के लोगो और सफारी के लैटर्स भी गोल्ड कलर में नजर आएंगे।

इसके इंटीरियर में भी काफी जगहों पर गोल्डन एसेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। स्टी​यरिंग पर लगी टाटा की बैजिंग और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड एसी वेंट्स और डोर हैंडल्स पर गोल्डन कलर की हाइ​लाइटिंग की गई है। कलर चॉइस के अनुसार इसके डैशबोर्ड पर ब्लैक और व्हाइट ट्रिम भी नजर आएगी। 

यह भी पढ़ें: इस सितंबर इन मिड-साइज एसयूवी कारों पर पाएं आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स 

टाटा ने सफारी के इस नए ​एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए हैं। इस गोल्डन एडिशन में डायमंड क्विलटेड जेनुइन लैदर सीट्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कस्टमर चाहे तो इसकी सेकंड रो सीट्स में भी वेंटिलेशन फीचर ले सकते हैं जो ऑप्शनल रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: टाटा पंच के इंटीरियर की दिखी झलक, जानिए कौनसे फीचर्स मिलेंगे इस नई कार में

टाटा ने नई अपहोल्स्ट्री और वेंटिलेटेड सीट्स के साथ कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स लिए हुए इस एडिशन के लिए एक्सट्रा 1.37 लाख रुपये मांगे हैं जो काफी ज्यादा लगते हैं। मगर टाटा ने इस अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च कर इस कार को पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम भी बना दिया है। 

यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience