Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा पंच से आज उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2021 09:17 am । सोनूटाटा पंच

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी से आज पर्दा उठने वाला है। आज कंपनी इस कार की सभी जानकारियां साझा कर देगी। इस अपकमिंग कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, वहीं इसे डीलरशिप पर पहुंचाना भी शुरू किया जा चुका है। इसे आने वाले कुछ दिनों में यहां पर लॉन्च किया जा सकता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

टाटा पंच एसयूवी में टियागो और अल्ट्रोज वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। बाद में कंपनी इसमें अल्ट्रोज वाले 110पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दे सकती है।

वेरिएंट्स

पंच कार को चार वेरिएंट ऑप्शनः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लीश्ड और क्रिएटिव में पेश किया जा जा सकता है। इस हिसाब से इसकी वेरिएंट लाइनअप टाटा की दूसरी कारों से अलग होगी। आमतौर पर टाटा की कारों में एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट्स ऑप्शन मिलते हैं। इसके मिड एडवेंचर और टॉप क्रिएटिव में मैनुअल और एएमटी ऑप्शन मिल सकता है।

फीचर्स

इस अपकमिंग एसयूवी कार में फ्री-फ्लोटिंग 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अल्ट्रोज वाला 7.0 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स मिलेंगे।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

साइज

लंबाई

3840 मिलीमीटर

चौड़ाई

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1635 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

187 मिलीमीटर

इस हिसाब से यह सेगमेंट में सबसे चौड़ी कार होगी और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी सबसे ज्यादा होगा।

कलर

पंच एसयूवी छह कलर ऑप्शनः व्हाइट, ग्रे, स्टोनहेंग, ऑरेंज, ब्लू और अर्बन ब्रोंज में मिलेगी। व्हाइट, ग्रे और स्टोनहेंग का ऑप्शन सिंगल और ड्यूल-टोन दोनों कलर में मिलेगा। ड्यूल-टोन वर्जन में ब्लू कलर के साथ व्हाइट रूफ मिलेगी जबकि बाकी के साथ ब्लैक रूफ मिलेगी।

प्राइस और कंपेरिजन

भारत में टाटा पंच की प्राइस 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति इग्निस से होगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से भी रहेगी।

यह भी पढ़ें : टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में मिलेंगे अल्ट्रोज वाले ये खास फीचर्स, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 829 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा पंच

टाटा पंच

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत