Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई टाटा नेक्सन से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

संशोधित: सितंबर 04, 2023 10:42 am | सोनू | टाटा नेक्सन

फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन एसयूवी 14 सितंबर को लॉन्च होगी

  • न्यू टाटा नेक्सन चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, फीयरलैस और क्रिएटिव में मिलेगी।
  • एक्सटीरियर अपडेट में स्लीकर ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और वर्टिकल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें शामिल होंगी।
  • केबिन में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, टच-बेस्ड एसी कंट्रोल्स और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
  • इसमें 360 डिग्री कैमरा, और वेंटिलेटेड व हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं।
  • इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
  • 2023 टाटा नेक्सन की कीमत करीब 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है। इस एसयूवी कार को चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, फीयरलैस और क्रिएटिव में पेश किया जाएगा। भारत में इसे 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसी दिन कंपनी अपडेट नेक्सन ईवी को भी उतार सकती है।

नई टाटा नेक्सन में क्या कुछ दिया गया है खास, जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर अपडेट

टाटा ने नेक्सन कार के फ्रंट डिजाइन को अब ज्यादा स्टाइलिश और स्लीकी बना दिया है। इसमें आगे की तरफ नई ग्रिल और नई एलईडी डीआरएल दी गई है। इसका फ्रंट बंपर भी नया है जिस पर वर्टिकल एलईडी हेडलाइटों को पोजिशन किया गया है और नीचे वाले पोर्शन में नए असेंट दिए गए हैं। साइड में अपडेट के तौर पर केवल नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।

पीछे की तरफ इसमें नई कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और नया टेलगेट दिया गया है। यही अपडेट नई नेक्सन ईवी में भी मिलेंगे, हालांकि इसमें ईवी स्पेसिफिक ब्लू हाइलाइट और क्लोज्ड-ऑफ पेनल दिए जाएंगे।

केबिन अपडेट

2023 टाटा नेक्सन के केबिन में भी अपडेट नजर आएंगे। इसमें नया डैशबोर्ड, और कर्व कार से इंस्पायर्ड नया 2-स्पोक फ्लेट-बोटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसके बीच में टाटा लोगो लगा हुआ है। इसका क्लाइमेट कंट्रोल पेनल अब टच इनपुट से भी ऑपरेट होता है जो इसे ज्यादा मॉडर्न लुक देता है।

टाटा ने इस एसयूवी के केबिन को नया स्टाइल देने के साथ ही इसकी अपहोल्स्ट्री को भी अपडेट किया है। एक्सटीरियर कलर और वेरिएंट के हिसाब से इसमें कई कलर की अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन मिलेगा।

फीचर

नई टाटा नेक्सन कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (लेटेस्ट आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ), और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। टाटा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी देगी। नई नेक्सन में 9-स्पीड जेबीएल साउंड सिस्टम भी दिया गया है जिसमें सबवूफर और हार्मन इनहेंस्ड ऑडियोवर्क्स भी शामिल है।

इसकी नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नेविगेशन फंक्शन भी सपोर्ट करती है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।

नई नेक्सन इंजन

2023 टाटा नेक्सन में कई इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120पीएस

115पीएस

टॉर्क

170एनएम

260एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी (नया)

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

नेक्सन में पहले की तरह तीन ड्राइव मोडः ईको, सिटी और स्पोर्ट्स मिलना जारी रहेंगे, लेकिन अब इसमें एएमटी और ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ पडल शिफ्टर्स दिया गया है।

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं दी है। इसे पहले की तरह दो वर्जन और दो बैटरी पैकः प्राइम और मैक्स में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अब नए ब्रांड नेम ‘टाटा.ईवी’ के बैनर तले बिकेंगी टाटा की इलेक्ट्रिक कारें

प्राइस और कंपेरिजन

नई टाटा नेक्सन की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इसकी प्राइस 8 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

R
rakesh kumar
Sep 3, 2023, 5:54:16 PM

CNG Variant Available or Not in Fecelift Launching List.

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत