• English
  • Login / Register

फ्री मानसून चेक-अप कैंप आयोजित करेगी टाटा मोटर्स, 15 जुलाई से होगा शुरू

प्रकाशित: जुलाई 12, 2016 01:34 pm । nabeel

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स आगामी 15 जुलाई से 21 जुलाई 2016 तक कारों और एसयूवी रेंज के लिए फ्री मानसून चेक-अप कैंप का आयोजन करने जा रही है। इस चेक-अप कैंप में 40 बिंदुओं पर कारों की जांच और मुफ्त कार वॉश की सुविधा दी जाएगी।  

इनके अलावा ग्राहकों को टाटा मोटर्स के ओरिजनल पार्ट्स, लेबर चार्ज, ऑयल-ल्यूब्रिकेंट्स, वैल्यू एडेड सर्विस और एक्सेसरीज पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी। इसके लिए कंपनी 20 से ज्यादा सप्लायर से जुड़ी है, जो एक्सेसरीज, ऑयल और वैल्यू एडेड सर्विस पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देगी। चेक-अप कैंप देश के 285 से ज्यादा शहरों में स्थित टाटा मोटर्स की 533 अधिकृत वर्कशॉप पर आयोजित होगा।

अगर ग्राहक इस कैंप में गाड़ी की बैटरी बदलवाता है तो उसे बाय बैक ऑफर के साथ 1000 रूपए की छूट और रोडसाइड असिस्टेंस पॉलिसी पर स्पेशल ऑफर दिया जाएगा। कैंप में आने वाली सभी कारों और एसयूवी का मूल्यांकन कर उनकी मौजूदा कीमत की जानकारी भी दी जाएगी।

टियागो के संभावित ग्राहकों के लिए अच्छा एक्सचेंज बोनस का ऑफर भी इस में दिया जाएगा। इसके अलावा उचित ब्याज दरों पर ऑन स्पॉट लोन की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

टाटा मोटर्स के हैड कस्टमर सपोर्ट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) दिनेश भसीन ने कहा कि ‘टाटा मोटर्स का उद्देश्य अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सर्विस देना है। हमारे उपभोक्ताओं की जरूरतों और उनके साथ मजबूत रिश्ते बनाने के लिए हम इस मानसून सर्विस चेक-अप कैंप का आयोजन कर रहे हैं। ताकि टाटा कार के साथ उन्हें आरामदायक और चिंतामुक्त अनुभव मिले।’

अगर आपके पास भी टाटा की कार है तो इस फ्री चेक-अप का लाभ जरूर उठाएं। क्योंकि यहां कार के फ्री चेक-अप के साथ ही कई डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाने का मौका भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : नजर आई टाटा काइट-5, जल्द हो सकती है लॉन्च

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience