• English
    • Login / Register

    टाटा कारों की बिक्री नवम्बर महीने में 13 प्रतिशत गिरी

    संशोधित: दिसंबर 03, 2015 03:55 pm | sumit

    • 28 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा मोटर्स को बिक्री के मोर्चे पर इस साल नवम्बर में थोड़ी मायूसी हाथ लगी है। टाटा कारों की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह नतीजे पिछले साल नवंबर की तुलना के आधार पर जारी किए गए हैं। इस साल टाटा मोटर्स ने 10, 517 यूनिट कारें बेचीं जबकि नवंबर-2014 में यह आंकड़ा 12, 021 कारों का था।

    माना जा रहा है कि एसयूवी सेगमेंट में सफारी, सफारी स्टॉर्म, एरिया, सूमो और और मोवस कारों के खराब प्रदर्शन की वजह से टाटा कारों की बिक्री में कमी आई है। इन कारों की कुल ब्रिकी केवल 1,345 यूनिट रही, जो कि 22 प्रतिशत की कमी को दिखाता है।

    सेडान कारों के मामले में भी तस्वीर अच्छी नहीं है। इनकी बिक्री में 43 फीसदी की कमी देखने को मिलती है। कंपनी ने इस नवंबर केवल 3,351 यूनिट कारें बेची गई हैं। जबकि पिछले वर्ष 5,920 यूनिट कारें बिकी थी।

    वहीं हैचबैक सेगमेंट जरूर टाटा के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। हैचबैक सेगमेंट में टाटा को 33 प्रतिशत की की बढ़ोतरी मिली है। कंपनी ने हैचबैक सेगमेंट में इस नवंबर में 5,821 कारें बेची हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 4,376 कारों का था। अगर इस दौरान कुल वार्षिक बिक्री की बात करें तो तस्वीर थोड़ी बेहतर नजर आती है।

    कंपनी ने इस साल नवम्बर तक 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जल्द ही टाटा की नई हैचबैक ज़ीका लॉन्च होने वाली है, जो टाटा के लिए कामयाबी की नई कहानी लिख सकती है। ज़ीका को लेकर बाजार में चल रहे माहौल को देखते हुए माना जा सकता है कि यह टाटा के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। साथ ही हालही में लॉन्च हुई टाटा की पावरफुल सफारी भी बिक्री के मोर्चे पर टाटा मोटर्स की मदद कर सकती है।

    यह भी पढ़ें

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience