टाटा ने दिखाई जी़का की पहली झलक, जल्द होगी लाॅन्च
प्रकाशित: नवंबर 30, 2015 05:19 pm । raunak
- 21 Views
- 26 कमेंट्स
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों में उत्साह कायम रखने के लिए अपनी नई कार ज़ीका की आॅफिशियल इमेज दिखाई है। अधिकारिक लाॅन्चिंग की कोई जानकारी कंपनी ने अभी जारी नहीं की है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हैचबैक को अगले साल जनवरी में लाॅन्च किया जाएगा। हैचबैक सेगमेंट में ज़ीका का सीधा मुकाबला मारूति सुजुकी सेलेरियो, हुंडई आई-10 व शेवरले बीट से होगा।
आपको बता दें कि जितना लुभावना ज़ीका का बाहरी लुक है, उतना ही इसका केबिन शानदार है। ज़ीका का एक नए प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो जे़स्ट व बोल्ट से बिलकुल भी मेल नहीं खाता। एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो फ्रंट में हनी-काॅम्ब ग्रिल, बाॅडी कलर डोर हैण्डल, स्वैफ्ट-बैक हैडलेम्प्स, रियर वाइपर, फोग लेम्प्स व सेगमेंट में पहली बार रियर पार्किंग सेन्सर्स दिए गए हैं। इंटीरियर में ड्यूल टोन डेशबोर्ड को क्रोम से सजाया गया है, वहीं फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हर्मन का इंफोटेन्मेंट सिस्टम भी मौजूद है। दूसरी ओर, सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ ही एबीएस और ईबीडी को शामिल किया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा ज़ीका में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.05-लीटर, 3 सिलेण्डर डीज़ल इंजन दिया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें ऑटोमैटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी दे सकती है। वैसे तो कंपनी ने ज़ीका की कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अटकलें हैं कि ज़ीका की कीमत 3.5 लाख रुपए से 4 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
इंटीरियर सोर्स: ऑटोस एरीना
यह भी पढ़ें