• English
  • Login / Register

पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आई सफारी स्टाॅर्म, कीमत 13.52 लाख रूपए

प्रकाशित: नवंबर 25, 2015 08:12 pm । sumitटाटा सफारी स्टॉर्म

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने एसयूवी सफारी स्टाॅर्म का नया वर्जन लाॅन्च किया है, जो पहले से ज्यादा पावरफुल है। टाटा ने अपने इस नए वर्जन की कीमत 13.52 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जोकि पिछले वेरिएंट से करीब 40,000 रूपए महंगी है। यह नया इंजन सफारी स्टाॅर्म के केवल वीएक्स वेरिएंट में ही दिया गया है, जो टू व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे आने वाले समय में 4 व्हील ड्राइव के साथ भी उतारा जा सकता है।

पावर स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डाले तो नई सफारी स्टाॅर्म में 2.2-लीटर, 4-सिलेन्डर वेरिकोर400 डीज़ल इंजन लगा है जो 156पीएस की पावर व 400एनएम की टाॅर्क जनरेट करता है, जो पिछले वेरिएंट के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई सफारी स्टाॅर्म 0-100 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार पर पहुंचने में 12.8 सैकेंड का समय लेता है, वहीं 0-60 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार पर पुराने वर्जन की तुलना में 0.5 सैकेंड जल्दी पहुंची है।

Torque comparison

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने कुछ महीनों पहले भी सफारी स्ट्रोम का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा था, जिसकी कीमत 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) थी। इसमें 2.2-लीटर वीटीटी वेरिकोर इंजन दिया गया था जो 150पीएस की पावर 4,000आरपीएम पर व 320एनएम की टाॅर्क 1700-2700आरपीएम पर जनरेट करता है।

सोर्स: टीम बीएचपी

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी स्टॉर्म पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience