टाटा मोटर्स ने रियाद में खोला अपना फ्लैगशिप शोरूम
टाटा मोटर्स ने अपना नया फ्लैगशिप शोरूम और सर्विस फेसेलिटी रियाद, सऊदी अरब में खोली है। यह शोरूम मनाहिल इंटरनेशनल कंपनी ने खोला है जो मोहम्मद यूसूफ नगही एण्ड ब्रदर्स ग्रुप (MYNG) की एक इकाई है। यह यूनिट सऊदी अरब में टाटा मोटर्स लिमिटेड के एकमात्र अधिकृत वितरक हैं और टाटा के अनुसार यह इकाई अधिकारिक तौर पर जीसीसी (गोल्फ काॅरपोरेशन काॅउंसिल) के सबसे बड़े प्लांट में से एक है।
इस अवसर पर आर.टी. वासन, इंटरनेशनल बिजनेस, काॅमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के प्रमुख ने कहा कि, 'सऊदी अरब टाटा मोटर्स का एक फोकस मार्केट है और इसकी गुणवत्ता बिक्री और ग्राहकों के अनुभव के बाद ही यह कदम उठाया गया है जो हमारी सामरिक विस्तार योजनाओं के प्रमुख कदमों में से एक है। यहां की टीम को टाटा मोटर्स द्वारा ग्राहकों की जरूरत और समस्याओं के कुशल और प्रभावी समाधान के लिए अत्याधुनिक तरीकों से प्रशिक्षित किया गया है।'
इस फेसेलिटी के बारें में उन्होंने बताया कि यह इन्डस्ट्रीअल एरिया (एग्जि़ट-18, पूर्वी एक्सप्रेस) के पास स्थित है और यहां टाटा मोटर्स के सभी उत्पादों की पूरी रैंज उपलब्ध है। यहां आधुनिक उपकरण व प्रशिक्षित तकनीशियनों के साथ सुसज्जित 40बे की विस्तृत कार्यशाला के अलावा, ग्राहकों के लिए अधिकतम वाहन उपयोग सुनिष्चित करने तथा साइट पर सेवा करने के लिए मोबाइल सर्विस व्हीकल्स की सुविधा भी मौजूद है।