• English
  • Login / Register

टाटा ने 20 लाख एसयूवी कार बेचने का आंकड़ा किया पारः टाटा नेक्सन ईवी, पंच ईवी, हैरियर, और सफारी पर दी जा रही है 1.4 लाख रुपये तक की छूट

प्रकाशित: जुलाई 10, 2024 11:25 am । सोनूटाटा नेक्सन

  • 251 Views
  • Write a कमेंट

Tata Motors Celebrates 20 Lakh SUV Sales Milestone

  • टाटा मोटर्स भारत में 20 लाख एसयूवी बेचने के मौके पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है।

  • हैरियर और सफारी की कीमत कम हुई है और अब इनकी शुरुआती प्राइस क्रमशः 14.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

  • इस मौके पर टाटा एसयूवी पर 1.4 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

  • नेक्सन ईवी और पंच ईवी पर क्रमशः 1.3 लाख रुपये और 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

  • यह ऑफर 31 जुलाई तक मान्य है।

भारत में एसयूवी कारों का क्रेज 2010 के मध्य में शुरू हुआ था जबकि टाटा मोटर्स भारत में 1991 से एसयूवी बना रही है, जिसकी शुरुआत आईकॉनिक टाटा सिएरा से हुई थी। अब कंपनी ने 20 लाख एसयूवी कार बेचने का आंकड़ा पार लिया है जिसमें पेट्रोल, डीजल और इलेटिक्ट्रक पावरट्रेन मॉडल सभी की बिक्री शामिल है। इस मौके पर टाटा ने अपनी कुछ एसयूवी पर ऑफर निकाले हैं जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

1.4 लाख रुपये तक की बचत

Tata Safari
2023 Tata Harrier Facelift

टाटा मोटर्स ने ‘किंग्स ऑफ एसयूवी’ कैपेंन लॉन्च किया है जिससे कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी सफारी और हैरियर की कीमत प्राइस काफी कम हो गई है। अभी सफारी की कीमत 15.49 लाख रुपये और हैरियर की प्राइस 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस कैंपेन के तहत ग्राहक इन एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 1.4 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Tata Nexon

इसके अलावा टाटा नेक्सन पर (7 इन 7 सेलिब्रेशन ऑफर) भी इस महीने जारी रहेंगे जिसके तहत 1 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ने छुआ 7 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा, कंपनी ने निकाला स्पेशल डिस्काउंट

टाटा इलेक्ट्रिक कार ऑफर

2023 Tata Nexon EV

टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके तहत नेक्सन ईवी पर 1.3 लाख रुपये और पंच ईवी पर 30,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह ऑफर केवल 31 जुलाई तक टाटा एसयूवी बुक कराने पर मान्य है।

टाटा एसयूवी लाइनअप

वर्तमान में टाटा के लाइनअप में चार आईसीई एसयूवीः टाटा पंच (शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये), नेक्सन (कीमत 8 लाख रुपये से शुरू), हैरियर (अब शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये) और सफारी (अब शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये) है। वहीं ईवी रेंज में दो एसयूवीः टाटा पंच ईवी (शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये) और नेक्सन ईवी (कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू) उपलब्ध है।

टाटा मोटर्स की योजना अपने एसयूवी लाइनअप को बढ़ाने की है और जल्द ही यहां पर टाटा कर्व, टाटा कर्व ईवी, टाटा हैरियर ईवी, टाटा सिएरा, और टाटा नेक्सन सीएनजी को पेश किया जाएगा।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience