डीजल इंजन वाली कारें बंद नहीं करेगी टाटा मोटर्स, नए सख्त एमिशन नॉर्म्स के बाद भी जारी रहेगी बिक्री

प्रकाशित: दिसंबर 01, 2022 06:51 pm । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • 701 Views
  • Write a कमेंट

टाटा की चार डीजल कारें फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनमें दो तो केवल डीजल इंजन में ही आती हैं।

भारत में 2020 में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हुए थे, जिसके बाद कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों में डीजल इंजन देना बंद कर दिया था। टाटा मोटर्स उन चुनिंदा कंपनियों में से है जिन्होंने सख्त एमिशन नॉर्म्स के बाद भी डीजल इंजन वाली गाड़ियों की बिक्री जारी रखी। अब अप्रैल 2023 से इससे भी ज्यादा सख्त नॉर्म्स बीएस6 फेज-2 लागू होने जा रहे हैं। टाटा ने कंफर्म किया है कि वह डीजल कारें बेचना जारी रखेगी।

टाटा मोटर्स ने क्या कहा?

टाटा मोटर्स के सेल्स, मार्केटिग और कस्टमर सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने कहा कि ‘यहां डीजल व्हीकल्स का मार्केट है। कुछ कंपनियों को बदलाव करना करना सही नहीं लग रहा है लेकिन हमारे मामले में ऐसा नहीं है। हमारा व्हीकल आर्किटेक्चर अपग्रेड होता है।’

टाटा मोटर्स की डीजल कारें

Tata Harrier Kaziranga Edition
Tata Safari

टाटा की डीजल कारों की सेल्स में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हैरियर और सफारी एसयूवी की है। ये दोनों कारें लॉन्च से ही केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है। नवंबर 2022 तक इन दोनों कारों की पिछले छह महीने की औसत सेल्स क्रमशः 3,000 और 2,000 यूनिट है।

टाटा की अल्ट्रोज और नेक्सन कार में भी डीजल इंजन दिया गया है। टाटा छोटी गाड़ियों में अपना खुद का तैयार किया हुआ 1.5 लीटर डीजल इंजन दे रही है, वहीं बड़ी गाड़ियों में फिएट का 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: फेसलिफ्ट टाटा हैरियर पहली बार एडीएएस फीचर के साथ टेस्टिंग के दौरान दिखी

डीजल कारों की बढ़ रही है मांग

अगस्त 2022 में महिंद्रा ने कहा था हमारे बाजार में डीजल इंजन वाली कारों की मांग में तेजी है और ये जल्दी से घटने वाली नहीं है। डीजल कारों को लेकर लोगों की क्या राय है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी 700 और थार के डीजल वेरिएंट सबसे ज्यादा बुक हुए हैं।

वहीं दूसरी ओर टोयोटा को ज्यादा डिमांड के चलते इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट्स की बुकिंग बंद करनी पड़ी। अब करीब चार महीने बार टोयोटा फिर से इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग शुरू करने का विचार कर रही है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी है आगे

Tata Nexon EV Max

टाटा ने डीजल कारों की बिक्री जारी रखने के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कंपनी के पोर्टफोलिया में चार इलेक्ट्रिक कारः नेक्सन ईवी प्राइम, नेक्सन ईवी मैक्स, टियागो ईवी और टिगॉर ईवी मौजूद है। जल्द ही कंपनी पंच और अल्ट्रोज के भी इलेक्ट्रिक वर्जन उतार सकती है।

यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हुई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sumeet v shah
Dec 1, 2022, 7:48:49 PM

Nice article Rohit shah

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience