टाटा टियागो ईवी, पंच ईवी, और नेक्सन ईवी की प्राइस में हुई भारी कटौती, 3 लाख रुपये तक कम हुए दाम
प्रकाशित: सितंबर 10, 2024 04:41 pm । सोनू । टाटा पंच ईवी
- 9.4K Views
- Write a कमेंट
इस फेस्टिवल सीजन पर टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर टाटा पावर चार्जिंग पॉइंट्स पर 6 महीने फ्री चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में टाटा ने अपनी कुछ इलेक्ट्रिक कार की प्राइस में 3 लाख रुपये तक की कटौती की है। इससे पहले टाटा आईसीई मॉडल्स की कीमत में कटौती की गई थी। यह प्राइस कटौती टाटा नेक्सन ईवी, टाटा पंच ईवी, और टाटा टियागो ईवी पर मान्य है, जबकि टिगोर ईवी और कर्व ईवी की प्राइस में बदलाव नहीं हुआ है।
फेस्टिवल सीजन पर टाटा इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को टाटा पावर पॉइंट पर 6 महीने के लिए फ्री चार्जिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यह ऑफर अक्टूबर 2024 के आखिर तक मान्य है। यहां देखिए टाटा ईवी की नई प्राइस लिस्ट:
टाटा टियागो ईवी
टाटा टियागो ईवी भारत की सबसे सस्ती कार में से एक है। यह चार वेरिएंट्स: एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस, और एक्सजेड प्लस टेक लग्जरी में उपलब्ध है। इसकी नई शुरुआती प्राइस इस प्रकार है:
मॉडल |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
टाटा टियागो ईवी एक्सई |
7.99 लाख रुपये |
7.99 लाख रुपये |
बदलाव नहीं |
टाटा टियागो ईवी बेस मॉडल की कीमत पहले जितनी है, हालांकि इसके अन्य वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक: 19.2 केडब्ल्यूएच और 24 केडब्ल्यूएच का विकल्प मिलता है, जिनकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर है। सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
टाटा पंच ईवी
टाटा पंच ईवी पांच वेरिएंट्स: स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड, और एम्पावर्ड प्लस में उपलब्ध है। यहां देखिए इसके बेस मॉडल की नई प्राइस:
मॉडल |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
टाटा पंच ईवी स्मार्ट |
10.99 लाख रुपये |
9.99 लाख रुपये |
1 लाख रुपये |
टाटा पंच ईवी बेस मॉडल स्मार्ट की कीमत 1 लाख रुपये कम हो गई है, जबकि अन्य वेरिएंट्स की प्राइस में 1.20 लाख रुपये तक की कटौती हुई है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक: 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है, जिनकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमश: 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर है। इसमें 10.25-इंच ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएससी, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
टाटा नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी एक सबकॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जो 10 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यहां देखिए इसकी नई शुरुआती प्राइस:
मॉडल |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
टाटा नेक्सन ईवी क्रिएटिव |
14.50 लाख रुपये |
12.50 लाख रुपये |
2 लाख रुपये |
टाटा नेक्सन ईवी बेस मॉडल की कीमत अब पहले से 2 लाख रुपये कम हो गई है, जबकि इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत 3 लाख रुपये तक कम हुई है।
टाटा नेक्सन ईवी में दो बैटरी पैक: 30 केडब्ल्यूएच और 40.5 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन दिया गया है, जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमश: 325 किलोमीटर और 465 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। नेक्सन ईवी को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
कंपेरिजन
टाटा टियागो ईवी का मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से है, जबकि टाटा पंच ईवी का कंपेरिजन सिट्रोएन ईसी3 से है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है।
यह भी देखें: टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful