टाटा टियागो ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट की बुकिंग हुई शुरू
संशोधित: अक्टूबर 10, 2022 12:09 pm | स्तुति | टाटा टियागो ईवी
- 790 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है, जबकि टियागो ईवी की डिलीवरी जनवरी से मिलेगी।
- टाटा ने टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ लेनी शुरू कर दी है।
- टियागो ईवी की टेस्ट ड्राइव दिसंबर से शुरू होगी।
- महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट की टेस्ट ड्राइव फिलहाल जारी है।
- टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं। इसकी सर्टिफ़ाइड रेंज 315 किलोमीटर तक की है।
- महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो रेगुलर वर्जन के मुकाबले 20 पीएस की ज्यादा पावर और 30 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।
- टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 8.49 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट की शुरूआती कीमत 10.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है।
टाटा ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को हाल ही में लॉन्च किया है, वहीं महिंद्रा ने एक्सयूवी300 का स्पोर्टी वर्जन एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट भी कुछ दिनों पहले ही उतारा है। यह दोनों ही कारें पावरट्रेन के मामले में एक दूसरे से काफी अलग हैं, लेकिन इन दोनों मॉडल्स के बीच केवल एक समानता है वो यह कि इनकी बुकिंग आज से शुरू हुई है।
टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवाया जा सकता है, इस गाड़ी की डिलीवरी अगले साल से शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को अक्टूबर से कई मुख्य शहरों के चुनिंदा मॉल्स में भी डिस्प्ले किया जाएगा। इसकी टेस्ट ड्राइव दिसंबर से शुरू होगी।
वहीं, महिंद्रा ने एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
टाटा टियागो ईवी स्पेसिफिकेशन:
टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 केडब्ल्यूएच और 24 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसके मोडिफाइड इंडियन ड्राइविंग साइकिल रेटेड (एमआईडीसी) रेंज फिगर क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर है। इस गाड़ी में लगे बड़े बैटरी पैक के साथ 3.3 किलोवाट एसी चार्जर या फिर 7.2 किलोवाट एसी फ़ास्ट चार्जर की चॉइस मिलती है।
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में लगी मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61 पीएस/104 एनएम और 75 पीएस/114 एनएम का आउटपुट देती है। टियागो ईवी के साथ फोर-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग और दो ड्राइव मोड सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं।
यहां देखें इस गाड़ी के साथ मिलने वाले चार्जिंग ऑप्शंस:
- 15ए सॉकेट चार्जर (7.8 घंटों तक)
- 3.3 किलोवाट एसी चार्जर (6.4 घंटों तक)
- 7.2 किलोवाट एसी चार्जर (3.36 घंटों तक)
- डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए इसे 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं
महिन्द्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट:
महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल शिफ्टर गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस गाड़ी के रेगुलर वेरिएंट में लगे इंजन का पावर आउटपुट 110 पीएस/200 एनएम है, इसमें 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
यह भी पढ़ें : जल्द टाटा नेक्सन, अल्ट्रोज और पंच के सीएनजी वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च
भारत में टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की प्राइस 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। जबकि, महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट की कीमत 10.35 लाख रुपये से शुरू होकर 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। टाटा टियागो ईवी का सीधे तौर पर मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन यह सिट्रोएन सी3 ईवी के मुकाबले एक अफोर्डेबल ऑप्शन जरूर साबित होगा। वहीं, महिंद्रा एसयूवी कार का कम्पेरिज़न हुंडई वेन्यू एन लाइन से है।
यह भी देखें: टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस