Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज, मिलेंगे ये फीचर्स

संशोधित: जनवरी 22, 2020 01:50 pm | स्तुति | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

लेटेस्ट अपडेट : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अल्ट्रोज (Altroz) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है, इसकी कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे चर्चित प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज (Altroz) भारत में कल लॉन्च होगी। कंपनी ने इस कार से मार्च में आयोजित हुए 2019 जेनेवा मोटर शो के दौरान पर्दा उठाया था। इसका भारतीय प्रोडक्शन वर्जन पिछले साल दिसंबर में शोकेस किया गया था।

कंपनी अपनी इस अपकमिंग कार में दिए जाने वाले फीचर्स का खुलासा पहले ही कर चुकी है। मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) की तुलना में इसकी चौड़ाई व ऊंचाई ज्यादा रखी गई है। हालांकि, इसके व्हीलबेस का साइज दोनों ही कारों से कम है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/113 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/200 एनएम) मिलेंगे। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। चर्चाएं हैं कि आने वाले समय में कंपनी सनरूफ के अलावा इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल करेगी।

टाटा अल्ट्रोज का एक्सटीरियर डिजाइन कंपनी की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन फिलॉसफी पर बेस्ड होगा। गाड़ी के फ्रंट में फॉग लैंप्स पर इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल्स मिलेंगी। वहीं, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को हनीकांब मैश ग्रिल के कॉर्नर पर पोजिशन किया गया है। यह स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स के साथ आएगी। इसमें रियर डोर हैंडल्स को पीछे की तरफ दिए गए दरवाजों के टॉप कॉर्नर पर पोजिशन किया गया है।

यह भी पढ़ें : कंफर्म : 22 जनवरी को लॉन्च होगी 2020 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

इसके केबिन को डार्क कलर थीम के साथ तैयार किया गया है। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर ऐसी वेंट्स जैसी खासियतें समाई हैं। इस प्रीमियम हैचबैक की फीचर लिस्ट में ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, एम्बिएंट लाइटिंग, स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, 4 स्पीकर्स और 2 ट्विटर्स के साथ 100 वॉट हार्मन ऑडियो सिस्टम दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन ईवी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी : इस तरह मददगार साबित होगा ये फीचर

सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह गाड़ी कुल पांच वेरिएंट्स एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड, एक्सजेड (ओ) में उपलब्ध होगी। सभी वेरिएंट्स के साथ फैक्ट्री फिटेड कस्टमाइज्ड ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें रिदम (एक्सई व एक्सएम वेरिएंट के लिए), स्टाइल (एक्सएम वेरिएंट के लिए), लक्स (एक्सटी वेरिएंट के लिए) और अर्बन (एक्सजेड वेरिएंट के लिए) जैसे कस्टम पैक्स शामिल होंगे।

कंपनी ने इसकी प्राइस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज की प्राइस (Tata Altroz Price) 5.5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई20(Hyundai Elite i20), मारुति बलेनो (Maruti Baleno), टोयोटा गलांजा (Toyota Glanza), हौंडा जैज (Honda Jazz) और फोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) से होगा।

यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को लॉन्च होगी 2020 टाटा टियागो और टिगॉर बीएस6 फेसलिफ्ट

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 600 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत