22 जनवरी को लॉन्च होगी 2020 टाटा टियागो और टिगॉर बीएस6 फेसलिफ्ट
प्रकाशित: जनवरी 20, 2020 01:54 pm । सोनू । टाटा टिगॉर 2017-2020
- 250 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स (Tata Motors) पिछले कुछ समय से टियागो (Tiago) और टिगॉर (Tigor) के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इन्हें भारत में 22 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी टियागो और टिगॉर के फेसलिफ्ट मॉडल से डीजल इंजन का विकल्प हटा देगी। ये दोनों कारें केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इनमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम हो सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इनमें मौजूदा मॉडल की तरह 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है।
साथ ही पढ़ें : 2020 टाटा टिगॉर फेसलिफ्ट में क्या होगा खास, जानिए यहां
2020 टाटा टियागो (2020 Tata Tiago) और टिगॉर फेसलिफ्ट (Tigor Facelift) के डिजाइन में भी कुछ बदलाव नजर आएंगे। इनमें नया फ्रंट बंपर, नए फॉग लैंप और वाई शेप एलिमेंट वाली नई हेक्सागोनल ग्रिल जैसी खासियतें समाई होंगी। टिगॉर में फ्रंट बंपर पर डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी मिलेंगी, जबकि टियागो में यह फीचर नहीं मिलेगा। दोनों कारों की साइड प्रोफाइल एक जैसी होगी, हालांकि पीछे की तरफ इनमें बदलाव नजर आएंगे। टाटा का दावा है कि इनमें कुछ नए फीचर भी जोड़े जाएंगे। हालांकि इनमें कौनसे नए फीचर मिलेंगे, इसका कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है।
साथ ही पढ़ें : टाटा ने लॉन्च किया नेक्सन, टियागो और टिगॉर फेसलिफ्ट का टीज़र, बुकिंग भी हुई शुरू
टाटा मोटर्स ने फेसलिफ्ट टियागो और टिगॉर की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इन्हें टाटा डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये कारें मौजूदा मॉडल से करीब 10,000 रुपये महंगी हो सकती है। वर्तमान में टाटा टियागो की प्राइस (Tata Tiago Price) 4.55 लाख से 6.47 लाख रुपये और टिगॉर की कीमत 5.65 लाख से 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
साथ ही पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020: टाटा के पवेलियन में नजर आएंगी ये चार नई कारें
0 out ऑफ 0 found this helpful