Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा अल्ट्रोज के चार वेरिएंट्स होंगे टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस, जानिए कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 24, 2020 04:15 pm । स्तुतिटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • टाटा अल्ट्रोज में 110 पीएस पावर जनरेट करने वाला नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

  • आरटीओ एप्लिकेशन के मुताबिक चार वेरिएंट्स एक्सटी, एक्सटी (ओ), एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

  • इन वेरिएंट्स में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

  • अल्ट्रोज़ टर्बो पेटोल वेरिएंट की प्राइस नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 1 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।

  • इस हैचबैक कार को दिवाली 2020 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में जल्द ही प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) का टर्बो पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में अल्ट्रोज़ टर्बोचार्ज्ड वर्जन को आरटीओ में रजिस्टर किया था, जिसके अनुसार इसके पावरफुल वर्जन को कुल चार वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा।

कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार, अल्ट्रोज़ का 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑप्शन चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसकी संभावित कीमतें कुछ इस प्रकार रखी जा सकती हैं;-

अल्ट्रोज़ 1.2 लीटर पेट्रोल

अल्ट्रोज़ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (अनुमानित)

अल्ट्रोज़ 1.5 लीटर डीजल

एक्सटी

6.99 लाख रुपए

7.99 लाख रुपए

8.19 लाख रुपए

एक्सटी (ओ)

--

8.19 लाख रुपए

--

एक्सजेड

7.59 लाख रुपए

8.59 लाख रुपए

8.79 लाख रुपए

एक्सजेड (ओ)

7.75 लाख रुपए

8.75 लाख रुपए

8.95 लाख रुपए

अनुमान है कि इस हैचबैक कार के टर्बो पेट्रोल वर्जन की प्राइस नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। बता दें कि इसका टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट (83 पीएस) की तुलना में 110 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके टॉप वेरिएंट्स में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कुछ समय पहले जारी हुए स्पाई शॉट्स के अनुसार टाटा अल्टरोज टर्बो को नए ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : टाटा जल्द ला सकती है अपनी सभी कारों के डार्क एडिशन, जानिए क्या मिलेगा खास

इस अपकमिंग 5-सीटर कार में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन ही दिया जा सकता है। अनुमान है कि कंपनी इसमें कुछ समय बाद ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी शामिल कर सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसके टॉर्क आउटपुट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, इसका पावर आउटपुट फोक्सवैगन पोलो टीएसआई के एकदम बराबर होगा।

टाटा अल्ट्रोज़ के रेगुलर वर्जन में भी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वर्तमान में अल्ट्रोज़ की प्राइस 5.44 लाख रुपए से 9.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज़, फोक्सवैगन पोलो और टोयोटा ग्लैंजा से है। इसके अलावा इस कार का कंपेरिजन अपकमिंग हुंडई एलीट आई20 से भी होगा, जिसे जल्द ही जनरेशन अपडेट दिया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज डीजल के घटे दाम, 40,000 रुपये तक सस्ती हुई कार

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3805 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

M
malaiselvan kandan
Nov 16, 2020, 1:02:13 PM

Diwali is over and no news on Altroz Turbo petrol. Any further news on launch dates?

Read Full News

और देखें on टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर
View April ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत