टाटा जल्द ला सकती है अपनी सभी कारों के डार्क एडिशन, जानिए क्या मिलेगा खास
संशोधित: सितंबर 10, 2020 10:55 am | सोनू
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लीक हुए दस्तावजों से पता चला है कि टाटा अपनी सभी कारों के स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च करेगी।
- टाटा ने अपने कई मॉडल के लिए नए डार्क और केमो एडिशन के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है।
- नए स्पेशल एडिशन में कॉस्मैटिक अपडेट दिए जा सकते हैं जबकि इंजन और फीचर पहले वाले रह सकते हैं।
- हैरियर का डार्क एडिशन हम पहले ही देख चुके हैं, जिसे ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है।
- ट्रेडमार्क एप्लिकेशन में ग्रेविटास मॉडल का नाम भी है जिसे कुछ ही समय में लॉन्च किया जा सकता है।
- अपकमिंग फेस्टिवल सीजन के दौरान इन नए स्पेशल एडिशन वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में फेस्टिवल सीजन के दौरान ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए नई और मौजूदा कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च करना एक चलन बन गया है और अब इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स भी अपनी सभी कारों के स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के कुछ दस्तावेज लीक हुए हैं जिनके अनुसार टाटा मोटर्स ने अपनी सभी कारों के स्पेशल एडिशन ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है।
लीक हुए दस्तावेज के अनुसार टाटा ने डार्क और केम्बो स्पेशल एडिशन नाम से ट्रेडमार्क अप्लाई किया है। हैरियर डार्क एडिशन को तो हम पहले ही देख चुके हैं, जिसे टॉप वेरिएंट एक्सजेड और एक्सजेड प्लस पर तैयार किया गया है और इसे ब्लैक एक्सटीरियर पैकेज दिया गया था। यही कॉस्मैटिक ट्रीटमेंट जल्द ही टाटा की दूसरी कारों को भी मिलने वाला है, जिनमें अपकमिंग ग्रेविटास भी शामिल है। वर्तमान में टाटा की किसी भी कार में ब्लैक एक्सटीरियर स्टैंडर्ड नहीं है।
केमो एडिशन नया है और इसके नाम से अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें कई कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। केमो स्पेशल एडिशन को मिड वेरिएंट पर तैयार किया जा सकता है जबकि डार्क एडिशन टॉप मॉडल पर बेस्ड होगा। इन सभी एडिशन वेरिएंट में कॉस्मैटिक अपडेट को छोड़कर मैकेनिकल और फीचर अपग्रेड जैसे बदलाव होने की संभावनाएं कम ही हैं।
यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर एक्सटी+ लॉन्च, अब सनरूफ फीचर के लिए नहीं चुकाने पड़ेंगे ज्यादा दाम!
टाटा की योजना जल्द ही हैरियर के थ्री-रो वर्जन ग्रेविटास को लॉन्च करने की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप कार को फेस्टिवल सीजन के दौरान पेश कर सकती है और इसे दौरान इसका डार्क और केमो एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये अपने रेगुलर वेरिएंट से करीब 20,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। टाटा ने हाल ही में नेक्सन और हैरियर का अफोर्डेबल सनरूफ वेरिएंट भी लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें : सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस फेस्टिवल सीजन घर लाएं टाटा की कार और पाएं 80,000 रुपये तक की छूट