• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज डीजल के घटे दाम, 40,000 रुपये तक सस्ती हुई कार

प्रकाशित: सितंबर 21, 2020 03:41 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz

  • टाटा अल्ट्रोज बेस मॉडल एक्सई डीजल की प्राइस अभी भी 6.99 लाख रुपये ही है।
  • इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • अल्ट्रोज एकमात्र प्रीमियम हैचबैक है जिसमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
  • इसके पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस पहले की तरह 5.44 लाख रुपये से 7.75 लाख रुपये के बीच है।
  • डीजल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये के बीच है।

टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा किया था। अब कंपनी ने इसके डीजल मॉडल के दाम 40,000 रुपये तक कम किए हैं। यहां देखिए टाटा अल्ट्रोज डीजल की नई प्राइसः-

डीजल वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

एक्सई

6.99 लाख रुपये

6.99 लाख रुपये

-- 

एक्सएम

7.90 लाख रुपये

7.50 लाख रुपये

-40,000 रुपये

एक्सटी

8.59 लाख रुपये

8.19 लाख रुपये

-40,000 रुपये

एक्सजेड

9.19 लाख रुपये

8.79 लाख रुपये

-40,000 रुपये

एक्सजेड(ओ)

9.35 लाख रुपये

8.95 लाख रुपये

-40,000 रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

डीजल मॉडल की प्राइस पहले से 40,000 रुपये कम हुई है। हालांकि इसके बेस मॉडल की प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसकी कीमत पहले की तरह 6.99 लाख रुपये ही है। पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस भी पहले की तरह 5.44 लाख रुपये से 7.55 लाख रुपये के बीच है।

Tata Altroz diesel engine

टाटा अल्ट्रोज डीजल में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वर्तमान में यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है जबकि अन्य कारें केवल पेट्रोल इंजन में आती है। जल्द ही नई जनरेशन की हुंडई एलीट आई20 में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन शामिल किया जाएगा।

Tata Altroz

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज का कंपेरिजन टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, हुंडई एलीट आई20 और फोक्सवैगन पोलो से है।

यह भी पढ़ें : टाटा जल्द ला सकती है अपनी सभी कारों के डार्क एडिशन, जानिए क्या मिलेगा खास

was this article helpful ?

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience