Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा अल्ट्रोज रेसर हुई लॉन्च: स्टैंडर्ड मॉडल का स्पोर्टी अवतार है ये,कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जून 07, 2024 02:49 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • स्टैंडर्ड अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है अल्ट्रोज रेसर
  • 9.49 लाख रुपये से लेकर 10.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है इसकी कीमत
  • 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का दिया गया है एकमात्र ऑप्शन
  • अपडेटेड ग्रिल और ड्युअल टिप एग्जॉस्ट जैसे स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं इसमें
  • 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360​ डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें

टाटा अल्ट्रोज रेसर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 9.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। तीन वेरिएंट्स में पेश की गई इस हैचबैक में पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके एक्सटीरियर को थोड़ा बदला गया है और फीचर्स एवं सेफ्टी को भी अपग्रेड किया गया है।

कीमत

टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 10.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इसकी वेरिएंट अनुसार कीमत इस प्रकार से है:

वेरिएंट

कीमत

आर1

9.49 लाख रुपये

आर2

10.49 लाख रुपये

आर3

10.99 लाख रुपये

(कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार)

स्पोर्टी एक्सटीरियर

टाटा अल्ट्रोज रेसर का डिजाइन तो रेगुलर अल्ट्रोज जैसा ही है मगर इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें स्पेसिफिक स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए है। इनमें नई ग्रिल,ड्युअल टिप एग्जॉस्ट और ब्लैक कोटिंग वाले अलॉय व्हील्स शामिल है। इसमें बोनट से लेकर रूफ के आखिर तक एक ड्युअल व्हाइट स्ट्रिप भी जा रही है जिससे इसे स्पोर्टी अपील मिल रही है।

इसके अलावा इसमें फ्रंट फेंडर्स पर 'रेसर' की बैजिंग और टेलगेट पर ‘आई-टर्बो+’ की बैजिंग दी गई है। इस स्पोर्टी हैचबैक में अटॉमिक ऑरेन्ज,प्योर ग्रे और अवेन्यू व्हाइट कलर के ऑप्शन दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज रेसर के केबिन का लेआउट रेगुलर मॉडल जैसा ही मगर इसमें हेडरेस्ट पर रेसर ग्राफिक्स के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें थीम्ड एंबिएंट लाइटिंग के साथ साथ डैशबोर्ड पर एसी वेंट्स के आसपास और सीट्स पर ऑरेन्ज इसंर्ट्स भी दिए गए हैं। अल्ट्रोज रेसर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) और एक ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिए गए हैं।

पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन

अल्ट्रोज रेसर में टाटा नेक्सन वाला पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन

पावर

120 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल

इसमें फिलहाल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

मुकाबला

टाटा अल्ट्रोज रेसर का सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत