• English
    • Login / Register

    नई टाटा अल्ट्रोज टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नए डिजाइन एलिमेंट्स की दिखी झलक

    संशोधित: मार्च 25, 2025 07:39 pm | सोनू | टाटा अल्ट्रोज़

    • 27 Views
    • Write a कमेंट

    कैमरे कैद हुई नई टाटा अल्ट्रोज की फोटो में फ्लश-टाइप डोर हैंडल, ड्यूल-पोड हेडलाइट डिजाइन और नए अलॉय व्हील दिखे हैं

    Tata Altroz facelift spied

    • फोटो में नए फॉग लैंप्स के साथ अपडेट फ्रंट बंपर भी दिखा है।

    • केबिन की फोटो सामने नहीं आई है, हालांकि उम्मीद है कि इसमें पंच और नेक्सन की तरह मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं।

    • इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

    • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और टीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

    • इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

    टाटा अल्ट्रोज को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और अभी तक इसे एक प्रोपर मिडलाइफ अपडेट नहीं मिला है। हालांकि जल्द ही इसमें बदलाव होने की उम्मीद है, क्योंकि इसे लगातार टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है जो इसे नए अपडेट मिलने का संकेत देते हैं। हाल ही में कवर से ढके हुए नई अल्ट्रोज कार को फिर से देखा गया है, और इस बार इसके डिजाइन में हुए बदलाव की कुछ प्रमुख जानकारी सामने आई है। हमें क्या बदलाव नजर आए, जानेंगे आगे:

    क्या नजर आया?

    Tata Altroz facelift spied with flush-door handles

    कैमरे में कैद हुई नई टाटा अल्ट्रोज की फोटो से पता चला है कि इसके डिजाइन में मामूली बदलाव होंगे। इसमें फ्रंट फेंडर पर सेगमेंट फर्स्ट फ्लश टाइप डोर हैंडल मिलेंगे, जबकि पीछे वाले डोर हैंडल अभी भी सी-पिलर पर फिट किए गए हैं।

    Tata Altroz facelift spied with dual-pod headlights

    इसके हेडलाइट्स को भी अपडेट किया गया है और अब इसमें मौजूदा मॉडल वाले प्रोजेक्टर यूनिट की तरह एक ड्यूल-पोड डिजाइन दी गई है। इन हेडलाइट पर एक आईब्रो शेप वाली एलईडी डीआरएल यूनिट भी देखी गई है।

    Tata Altroz facelift spied with revised front bumper

    फ्रंट बंपर में नए फॉग लैंप्स और नया एयर इनलेट दिया गया है। फोटो से यह भी पता चला है कि न्यू टाटा अल्ट्रोज में नई डिजाइन के 5-स्पोक अलॉय व्हील मिलेंगे।

    इसके केबिन की फोटो सामने नहीं आई है, हालांकि हमें उम्मीद है कि नई अल्ट्रोज कार का केबिन टाटा पंच और टाटा नेक्सन की तरह मॉडर्न होगा।

    यह भी पढ़ें: 25 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 8 कार जिनमें बेस वेरिएंट से दिए गए हैं एक से बढ़कर एक शानदार फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

    संभावित फीचर और सेफ्टी

    इसकी फीचर लिस्ट मौजूद मॉडल से मिलती-जुलती हो सकती है जिसमें एक 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सिंगल पैन सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल होंगे। हालांकि टाटा इसे मुकाबले में आगे रखने के लिए इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दे सकती है।

    इसकी सेफ्टी फीचर लिस्ट भी मौजूदा मॉडल से मिलती-जुलती हो सकती है जिसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

    संभावित इंजन ऑप्शन

    टाटा अल्ट्रोज न्यू मॉडल में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    88 पीएस

    73.5 पीएस

    90 पीएस

    टॉर्क

    115 एनएम

    103 एनएम

    200 एनएम

    गियरबॉक्स

    5 स्पीड एमटी / 6 स्पीड डीसीटी

    5-स्पीड एमटी

    5-स्पीड एमटी

    वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज रेसर नाम से इसका स्पोर्टी वर्जन भी उपलब्ध है जिसमें 120 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसे भी नया फेसलिफ्ट अपडेट दिया जा सकता है।

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    Tata Altroz facelift spied

    नई टाटा अल्ट्रोज की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस कार की प्राइस 6.65 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई आई20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा।

    इमेज सोर्स

    यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience