मिलिये टाटा की स्पोर्ट्स कार रेस मो से...
प्रकाशित: फरवरी 08, 2018 03:01 pm । dinesh
- 24 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में स्पोर्ट्स कार रेस मो से पर्दा हटा दिया है। यह टाटा के नए परफॉर्मेंस ब्रांड टैमो की पहली स्पोर्ट्स कार है। टैमो रेस मो को जिनेवा मोटर शो-2017 में पहली बार दुनिया के सामने लाया गया था।
टैमो रेस मो को टाटा मोटर्स के नए एमओफ्लेक्स मल्टी-मैटेरियल सैंडविच स्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है। यह टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है। कंपनी इसके दो वर्जन रेस मो और रेस मो प्लस पेश करेगी। पहले वाले में पेट्रोल इंजन लगा होगा, जबकि दूसरे वाले में इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी।
इसका डिजायन काफी शार्प और आकर्षक है, इसे तैयार करने में टाटा ने अलग मैटेरियल का इस्तेमाल किया है, जिससे ये काफी यूनिक लगती है। मैकलॉरेन पी-1 की तरह इस में भी ऊपर की तरफ खुलने वाले सीज़र डोर दिए गए हैं, जबकि एग्जॉस्ट पाइप को ऊंचा रखा गया है।
रेस मो में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क देता है। इस में 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 205 किमी प्रति घंटा है, जिसे लिथियम-आयन बैटरी पैक से 350 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6 सेकंड से भी कम समय लगता है। अगर रेस मो को भारत में उतारा जाता है तो यह देश की सबसे अफोर्डेबल स्पोर्ट्स कार हो सकती है। इसकी कीमत 20 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
यह भी पढें : इन पांच बातों से जानिये टाटा की स्पोर्ट्स कार रेसमो के बारे में...