नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 27, 2022 03:26 pm । भानुटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 756 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Hycross

टोयोटा ने भारत में इनोवा के थर्ड जनरेशन मॉडल को एक नया नाम 'इनोवा हाईक्रॉस' देकर पेश कर दिया है। ये कार 5 वेरिएंट्स: जी,जीएक्स,वीएक्स,जेडएक्स और जेडएक्स (ऑप्शनल) में उपलब्ध रहेगी। इसके पहले दो वेरिएंट्स में नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जबकि इसमें वीएक्स वेरिएंट से स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलना शुरू होगा। 

टोयोटा की इस एमपीवी कार के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स ये आप जानेंगे आगे:

Toyota Innova Hycross powered tailgate
Toyota Innova Hycross panoramic sunroof

स्टैंडआउट फीचर्स

जी

जीएक्स [जी वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा मिलने वाले फीचर्स]

वीएक्स [जीएक्स वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा मिलने वाले फीचर्स]

जेडएक्स[वीएक्स वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा मिलने वाले फीचर्स]

जेडएक्स (ओ)[जेडएक्स ओ वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा मिलने वाले फीचर्स]

एक्सटीरियर

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • रिफ्लेक्टर के साथ एलईडी टेललाइट्स

  • बॉडी-कलर्ड बाहरी आउटसाइड हैंडल और ओआरवीएम

  • गन-मेटल फिनिश के साथ फ्रंट ग्रिल

  • ट्राई-एलईडी हेडलाइट सेटअप

  • एलईडी

  • डीआरएल

  • व्हील आर्च क्लैडिंग

  • फॉग लैंप्स

  • क्रोम डोर बेल्टलाइन

  • क्रोम-फिनिश

  • एलईडी

फ्रंट

  • एलईडी

  • फुल

  • डोर हैंडल

  • टेललाइट्स

  • रियर आर्मरेस्ट (सात-सीटर)

  • मैनुअल आईआरवीएम

  • चार टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट (दो आगे और दो पीछे)

  • साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट (आठ-सीटर)

  • टाइप-ए और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट (फ्रंट)

  • दो प्रकार -सी चार्जिंग पोर्ट्स (पीछे)

  • ड्यूल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • रियर सनशेड

  • लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब

  • इल्युमिनेटेड सेंटर कंसोल

  • टैन लेदर अपहोल्स्ट्री

  • एडजस्टेबल रियर आर्मरेस्ट (सात-सीटर)

  • जेडएक्स ट्रिम के समान

कम्फर्ट और सुविधा

  • मैनुअल एसी वाई वें रियर वेंट्स

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • पावर विंडो

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक और पावर-फोल्डेबल ओआरवीएम हाइट

  • -एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल

  • ऑटो डोर अनलॉक

  • वेलकम फंक्शन के साथ

  • रियर डिफॉगर

  • पैडल शिफ्टर्स

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटो एसी

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • पावर्ड टेलगेट

  • डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

  • लेग रेस्ट के साथ दूसरी रो में पावर्ड कैप्टन सीटें

  • एडीएएस फीचर के लिए स्टीयरिंग माउंटेड-कंट्रोल्स

  • क्रूज़ कंट्रोल

इंफोटेनमेंट

  • एक चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

  • 8-इंच टचस्क्रीन

  • एंड्रॉइड ऑटो

  • ऐप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक (टेलीमैटिक्स)

  • छह-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • एसी कंट्रोल के साथ

  • 10.1-इंच टचस्क्रीन यूनिट

  • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जिसमें एक सबवूफर

  • वायरलेस ऐप्पल कारप्ले

  • जेडएक्स ट्रिम के समान है

सेफ्टी

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी)

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • दो आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • रिवर्सिंग कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • डायनेमिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्सिंग कैमरा

  • छह एयरबैग

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर (दूसरी और तीसरी रो)

  • एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs इनोवा क्रिस्टाः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

Toyota Innova Hycross powered second row seats
Toyota Innova Hycross digital driver display

इसके नॉन हाइब्रिड ट्रिम्स में 7 और 8 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन दिया गया है जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन वेरिएंट्स में मिडिल रो पर कैप्टन सीट्स के साथ 7 सीटर लेआउट ही दिया गया है। इसमें दिए गए इंजन ऑप्शंस और पिछले मॉडल के मुकाबले इस एमपीवी में क्या कुछ दिया गया है नया ये सब जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

Toyota Innova Hycross rear
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया जा सकता है जिसकी कीमत 20 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है ये नई एमपीवी कार यहां किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी और ये किया कार्निवल से एक अफोर्डेबल ऑप्शन भी साबित होगी। ये पहली ऐसी नॉन लग्जरी एमपीवी होगी जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience