• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल फोटो गैलरी: जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: सितंबर 24, 2024 01:32 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

थार रॉक्स एएक्स5एल में केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है

महिंद्रा थार रॉक्स देशभर में कंपनी की ज्यादातर डीलरशिप पर पहुंच गई है और अब इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो चुकी है। इस ऑफ रोडिंग कार की बुकिंग अक्टूबर 2024 से ओपन होगी। थार 5 डोर मॉडल को एमएक्स और एएक्स वेरिएंट लाइनअप में पेश किया गया है जिनके कई सब वेरिएंट्स भी उपलब्ध है। इस आर्टिकल में हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे थार रॉक्स एएक्स5एल वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है।

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल: डिजाइन

Mahindra Thar Roxx AX5L front

एएक्स5एल में आगे की तरफ थार रॉक्स के दूसरे वेरिएंट्स की तरह मस्क्यूलर 6-स्लेट ग्रिल दी गई है। ग्रिल के नीचे ग्रे फिनिश रग्ड बंपर दिया गया है।

Mahindra Thar Roxx AX5L gets LED DRLs

थार रॉक्स एएक्स5एल वेरिएंट में ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है, जिसमें सी-शेप एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट, और एलईडी फॉग लैंप्स शामिल है। महिंद्रा ने इसमें फ्रंट फेंडर माउंटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर भी दिए हैं।

Mahindra Thar Roxx AX5L gets a sidestep

थार रॉक्स में साइड फुटस्टेप्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जिससे कार में प्रवेश करना और बाहर निकलना आसान हो जाता है। अन्य हाइलाइट्स में दाईं तरफ के फ्रंट फेंडर पर ‘थार रॉक्स’ ब्रांडिंग, और ओआरवीएम पर ‘थार’ बैजिंग शामिल है।

Mahindra Thar Roxx AX5L gets dual-tone alloy wheels

थार 5 डोर मॉडल के एएक्स5एल वेरिएंट में 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका डिजाइन टॉप मॉडल एएक्स7एल वेरिएंट से अलग है।

Mahindra Thar Roxx AX5L rear
Mahindra Thar Roxx AX5L rear

इसमें सी-शेप इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ एलईडी टेल लाइट, रियर वाइपर और वाशर, और व्हील कवर के साथ टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील दिया गया है। इस व्हील कवर के बीच में एसयूवी कार का रियर कैमरा दिया गया है। इसके बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

Mahindra Thar Roxx AX5L gets a spare wheel cover

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स रियर व्हील ड्राइव डीजल ऑटोमैटिक मॉडल असल में कैसा करता है परफॉर्म? जानिए यहां

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल: इंटीरियर

Mahindra Thar Roxx AX5L dashboard

एएक्स5एल वेरिएंट के केबिन में डैशबोर्ड के ऊपर वाले पोर्शन पर ऑल-ब्लैक फिनिश के साथ व्हाइट इंटीरियर थीम दी गई है। इसमें टॉप मॉडल वाले सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स का अभाव है।

Mahindra Thar Roxx AX5L gets fabric seats
Mahindra Thar Roxx AX5L gets a rear centre armrest

इसमें लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और लेदर-रेप्ड 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो कार को अंदर से प्रीमियम फील देता है।

Mahindra Thar Roxx AX5L gets a single-pane sunroof

एएक्स5एल में सिंगल-पैन सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टोगल स्विच, और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट व वायरलेस फोन चार्जिंग पैड जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

कुल मिलाकर कुछ चीजों की कमी के बावजूद एएक्स5एल का केबिन काफी प्रीमियम है और इसमें सभी बेसिक चीजों के अलावा कई अच्छे खासे फीचर भी दिए गए हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल: फीचर

Mahindra Thar Roxx AX5L gets a 10.25-inch driver's display

एएक्स5एल वेरिएंट में लोअर वेरिएंट्स के मुकाबले प्रमुख एडिशनल फीचर के तौर पर 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है।

Mahindra Thar Roxx AX5L gets a 10.25-inch touchscreen

इसके अलावा इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Mahindra Thar Roxx AX5L gets auto AC

पैसेंजर सुरक्षा के लिए एएक्स5एल वेरिएंट में एडिशनल सेफ्टी फीचर के तौर पर ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स: कौनसी कार खरीदें?

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल: इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल वेरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन में 152 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 4x4 वर्जन में 175 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देता है। इस वेरिएंट में इंजन के साथ केवल 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल: प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra Thar Roxx AX5L

महिंद्रा ने थार रॉक्स एएक्स5एल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत 19 लाख रुपये रखी है, जबकि 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा होनी अभी बाकी है। वहीं थार रॉक्स रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन की प्राइस रेंज 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

महिन्द्रा थार 5 डोर मॉडल का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा 5 डोर से है। इसके अलावा इसे फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience