• English
  • Login / Register

किआ कार्निवल 2024 मॉडल पर इन 12 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024 02:16 pm । भानुकिया कार्निवल

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

2024 Kia Carnival

किआ कार्निवल ने न्यू जनरेशन अवतार में भारत में एकबार फिर से वापसी की है और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को एक नया डिजाइन दिया गया है और इसकी फीचर लिस्ट काफी लंबी भी है। किआ ने इस एमपीवी को सिंगल वेरिएंट लिमोजिन प्लस में पेश किया है जिसकी कीमत 63.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। 2024 किआ कार्निवल पर अब आगे इन 12 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

फ्रंट 

2024 Kia Carnival Front
2024 Kia Carnival Headlights

कार्निवल के इस न्यू जनरेशन मॉडल को एक नई डिजाइन लेंग्वेज पर तैयार किया गया है। इसमें क्रोम इंसर्ट्स के साथ एक दमदार सी ग्रिल, वर्टिकल पोजिशन वाली 4 पीस एलईडी हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। ग्रिल के नीचे ही स्लीक एयर डैम,एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के लिए राडार और स्किड प्लेट को सिल्वर फिनिशिंग दी गई है। 

साइड

2024 Kia Carnival Side
2024 Kia Carnival Alloys

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार्निवल काफी लंबी नजर आती है जिसकी लंबाई 5 मीटर से ज्यादा है और इसलिए इसे 'लिमोजिन' नाम दिया गया है। इसके केबिन में आसानी से दाखिल होने और उससे बाहर निकलने के लिए इसमें साइड स्टेप्स दी गई है। इसके अलावा इसमें 18 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इसकी रूफ रेल्स को सिल्वर फिनिशिंग दी गई है। वहीं सी पिलर और विंडो बेल्ट लाइन को सिल्वर ट्रीटमेंट दिया गया हैं। 

कार्निवल के भारत में पिछले वर्जन की तरह इसके न्यू जनरेशन मॉडल में रियर पैसेंजर्स के लिए पावर स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं। 

रियर

2024 Kia Carnival Rear

इसके रियर पोर्शन की बात करें तो यहां वर्टिकल पोजिशन वाली एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो कि एलईडी बार से कनेक्ट हो रही है। इसके टेलगेट के उपर वाले पोर्शन पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है। इसके बंपर को सिल्वर ट्रीटमेंट दिया गया है जिससे इस एमपीवी को एक प्रीमियम लुक मिल रहा है। इसकी अपील को और अच्छा रखने के लिए इसमें एक्सटेंडेड रूफ स्पॉयलर दिया गया है। 

इंटीरियर

2024 Kia Carnival Dashboard

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड के डिजाइन को फ्लोटिंग इफेक्ट दिया गया है और इसे ब्लैक कलर की​ फिनिशिंग दी गई है वहीं डैशबोर्ड ​को और सेंटर कंसोल पर सिल्वर इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड की मेन हाइलाइट इसमें दी गई ड्युअल 12.3 इंच कर्व्ड डिस्प्ले है जिनमें से एक इंफोटेनमेंट और ​एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है। 

इसके अलावा 2024 कार्निवल में 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), लम्बार सपोर्ट के साथ 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8-इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर पैसेंजर सीट्स, दो सिंगल-पेन सनरूफ, 3-ज़ोन ऑटो एसी, एक पावर्ड टेलगेट और एक 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम। जैसे फीचर्स दिए गए हैं।   

इसे 3 रो लेआउट में पेश किया गया है जिसकी सेकंड रो में कैप्टन सीट्स तो वहीं थर्ड रो में बेंच टाइप सीट दी गई है। 

इंजन

2024 Kia Carnival

2024 किआ कार्निवल को केवल डीजल इंजन में ही पेश किया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन 

2024 किआ कार्निवल

इंजन

2.2-लीटर डीजल

पावर r

193 पीएस

टॉर्क

441 एनएम

टट्रांसमिशन

8-स्पीड ऑटोमैटिक

ये इंजन इसके जनरेशन 2 मॉडल में भी दिया गया था। इसके इंटरनेशनल वर्जन में 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल (287 पीएस/353 एनएम)और 1.6-लीटर पेट्रोल हा​इब्रिड (242 पीएस/367 एनएम) की चॉइस दी गई है। 

मुकाबला

2024 किआ कार्निवल को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी एमपीवी के तौर पर भी चुन सकेंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience