Login or Register for best CarDekho experience
Login

नवंबर 2024 में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 02, 2024 02:50 pm । सोनूमारुति डिजायर

नवंबर में हमनें कई नई कार के लॉन्च देखें जिनमें महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार ने सबसे ज्यादा घ्यान खींचा

भारत के कार बाजार के लिए नवंबर महीना काफी खास रहा, इस दौरान यहां पर स्कोडा कायलाक के अलावा महिंद्रा की एक्सईवी 9ई और बीई 6ई समेत कई नई कार लॉन्च हुई। कायलाक सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे नई पेशकश है। इनके अलावा कुछ लग्जरी कार भी उतारी गई। यहां हमनें नवंबर 2024 में लॉन्च हुई सभी कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

मारुति सुजुकी डिजायर

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नवंबर में हमें न्यू मारुति डिजायर मिली, जो चौथी जनरेशन स्विफ्ट पर बेस्ड है लेकिन इसका डिजाइन इससे एकदम अलग है। इसके डिजाइन अपडेट में चौड़ी ग्रिल, पतले एलईडी डीआरएल, नए 15-इंच अलॉय व्हील, और एलईडी टेल लाइट में वाय-शेप्ड पेटर्न शामिल है।

डिजायर 2024 मॉडल का इंटीरियर लेआउट स्विफ्ट कार जैसा है, लेकिन इसमें अलग ब्लैक और बैज कलर थीम दी गई है। इसके फीचर हाइलाइट में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड शामिल है। इसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है और यह मारुति की सबसे सुरक्षित कार है। इसमें नया 82 पीएस/112 पीएस 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। 2024 डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है।

स्कोडा कायलाक

स्कोडा ने कायलाक को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हालांकि कंपनी इसकी फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट 2 दिसंबर को जारी करेगी, और इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से मिलेगी। कायलाक का मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और मारुति ब्रेजा से है।

इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय, और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 2566 मिलीमीटर है जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा लंबा है। कायलाक के केबिन में कुशाक वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, की-लेस एंट्री, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 115 पीएस/178 एनएम 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

महिंद्रा बीई 6ई

महिंद्रा ने बीई 6ई के प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 18.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसे महिंद्रा के नए ‘बीई’ सब-ब्रांड के बैनर तले उतारा गया है और यह कंपनी के इनग्लो प्लेटफार्म पर बनी है जिसे खासकर इलेक्ट्रिक कार के लिए तैयार किया गया है। बीई 6ई में दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन दिया गया है और ये केवल रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में 231 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 535 किलोमीटर बताई गई है। वहीं 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में 286 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और फुल चार्ज में रेंज 682 किलोमीटर बताई गई है।

महिंद्रा बीई 6ई में ड्यूल डिस्प्ले सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), इल्लुमिनेटेड फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 16-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और वेंटिलेटेड फ्रंट-रो सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा, और 7 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

पिछले महीने महिंद्रा ने एक्सईवी 9ई को भी लॉन्च किया जिसकी कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बीई 6ई की तरह इसकी फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट भी जारी नहीं हुई है। एक्सईवी 9ई में बीई 6ई वाले ज्यादातर फीचर दिए गए हैं, जिनमें बैटरी पैक ऑप्शन भी शामिल है। इसके केबिन में ट्रिपल स्क्रीन लेआउट दिया गया है, जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और एक पैसेंजर एंटरटेनमेंट स्क्रीन शामिल है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई के 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में 231 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में 286 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इनकी फुल चार्ज में रेंज क्रमश: 542 किलोमीटर और 656 किलोमीटर है। दोनों बैटरी पैक ऑप्शन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है और जल्द ही इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2024 में लॉन्च या शोकेस होंगी ये एक से बढ़कर एक नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

एमजी हेक्टर प्लस के दो नए वेरिएंट लॉन्च

एमजी मोटर ने हेक्टर प्लस के दो नए वेरिएंट: सिलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो लॉन्च किए, जिनकी कीमत क्रमश: 19.72 लाख रुपये और 20.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। सिलेक्ट प्रो में अब सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

स्मार्ट प्रो वेरिएंट में अब 7-सीटर और 6 सीटर कॉन्फिगरेशन मिलता है। दोनों वेरिएंट्स में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, 14-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस फोन चार्जर, और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। दोनों में 143 पीएस/250 एनएम 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 170 पीएस/350 एनएम 2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।

सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन

सिट्रोएन ने एयरक्रॉस एसयूवी का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च किया। इस स्पेशल एडिशन कार को कई स्टाइलिश एक्सटीरियर व इंटीरियर अपडेट, और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया गया है। यह मिड वेरिएंट प्लस और टॉप मॉडल मैक्स के साथ उपलब्ध है और इसे दो ऑप्शन स्टैंडर्ड पैक और ऑप्शनल पैक में पेश किया गया है।

ऑप्शनल पैक में रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और ड्यूल पोर्ट अडेप्टर दिए गए हैं, जबकि स्टैंडर्ड पैक में बॉडी डेकल्स, फुटवेल लाइटिंग, और डैशकैम शामिल है। एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन में दो इंजन ऑप्शन: 82 पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 110 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। पहले वाले नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

मर्सिडीज एएमटी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस

मर्सिडीज ने एएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस को लॉन्च किया जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें स्टैंडर्ड सी-क्लास के मुकाबले कई एक्स्ट्रा अपग्रेड दिए गए हैं। सबसे बड़े अपडेट के तौर पर इसमें फॉर्मूला-1 वाले 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 680 पीएस और 1020 एनएम है। इसके साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी ईवी मोड में रेंज 13 किलोमीटर है।

एएमजी सी63 एस ई परफॉर्मेंस का डिजाइन रेगुलर सी-क्लास से ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें स्पोर्टी ग्रिल, चारों ओर रेड असेंट, और 20-इंच फॉर्ग्ड एएमजी अलॉय व्हील शामिल है। इसमें एएमजी स्पेसिफिक अपग्रेड और पैनोरमिक सनरूफ के अलावा 11.9-इंच एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, हेड्स-अप डिस्प्ले, और 15-स्पीकर बर्मस्टर ऑडियो सिस्टम शामिल है।

बीएमडब्ल्यू एम340आई

अपडेट बीएमडब्ल्यू एम340आई को 74.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस पर लॉन्च किया गया है। 2024 एम340आई में अब दो नए कलर: आर्कटिक रेस ब्लू और फायर रेड दिए गए हैं। अन्य एक्सटीरियर अपडेट में रेड ब्रेक क्लिपर के साथ ब्लैक 19-इंच अलॉय व्हील शामिल है। इंटीरियर में बदलाव नहीं हुआ है, इसमें ऑल-ब्लैक थीम के साथ लेदर सीटें और कॉन्ट्रास्ट ब्लू स्टिचिंग दी गई है।

इसके इंजन में भी बदलाव नहीं हुआ है और इसमें पहले की तरह 3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 374 पीएस और 500 एनएम है। इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.4 सेकंड लगते हैं। बीएमडब्ल्यू ने इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस से 19 दिसंबर को उठेगा पर्दा, जल्द हो सकती है लॉन्च

नई बीएमडब्ल्यू एम5

बीएमडब्ल्यू ने भी नई जनरेशन की एम5 को भारत में लॉन्च किया जिसकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 4.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 727 पीएस और 1000 एनएम है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी प्योर ईवी मोड में रेंज 69 किलोमीटर है।

2024 बीएमडब्ल्यू एम5 में एम मल्टीफंक्शन सीटें, एम-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील, यूनीक एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9-इंच टचस्क्रीन, और 18-स्पीकर 655वॉट बॉवर एंड विल्किंस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 बीएमडब्ल्यू एम2

बीएमडब्ल्यू ने नवंबर के आखिर में अपडेट एम2 को उतारा जिसकी कीमत 1.03 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। 2024 एम2 में 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसकी परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा बेहतर है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी अपडेट हुए हैं। इसमें अब सिल्वर फिनिश ‘एम2’ बैजिंग, ब्लैक क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम, और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ चारों ओर रेड असेंट दिया गया है।

2024 एम2 का पावर आउटपुट 480 पीएस और 600 एनएम है। इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हेड्स-अप डिस्प्ले, और 14-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 ऑडी क्यू7

जर्मन कार कंपनी ऑडी ने अपडेट क्यू7 एसयूवी कार लॉन्च की, जिसकी कीमत 88.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे दो साल बाद पहला बड़ा अपडेट मिला है। इसे अपडेट ऑक्टागोनल ग्रिल, नए फ्रंट व रियर बंपर, और 19-इंच अलॉय व्हील के साथ नया लुक दिया गया है। हालांकि ये अपडेट इसके एक्सटीरियर तक सीमित है, जबकि इसका इंटीरियर पहले जैसा ही है जिसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम और टेन लेदर सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है।

2024 क्यू7 में पहले वाला 3-लीटर वी6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 345 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

सुजुकी ई-विटारा

नवंबर में सुजुकी ने ई-विटारा से पर्दा उठाया जो मारुति सुजुकी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन-रेडी वर्जन है। मारुति भारत में ईवीएक्स को 2025 की गर्मियों में लॉन्च कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सुजुकी ई-विटारा में दो बैटरी पैक: 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। 49 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 144 पीएस/189 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 174 पीएस/189 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर या 249 पीएस/300 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी ने अभी इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज नहीं बताई है, हालांकि हमारा मानना है कि इसकी रेंज 600 किलोमीटर तक हो सकती है।

ईविटारा में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। ई-विटारा की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

तो ये हैं नवंबर 2024 में लॉन्च हुई सभी कार की लिस्ट, आप इनमें से कौनसी कार खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

स्कोडा कायलाक

पेट्रोल19.68 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति डिजायर

पेट्रोल24.79 किमी/लीटर
सीएनजी33.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत