किआ सोनेट में स्कोडा कायलाक के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट
किआ सोनेट एसयूवी कार में सेफ्टी के साथ अच्छे कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं
स्कोडा कायलाक कंपनी की भारत में नई कार है जिसमें प्रीमियम इंटीरियर के साथ कई सारे अपमार्केट फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी की कीमत 7.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका सबसे करीबी मुकाबला किआ सोनेट से है जिसमें कायलाक के मुकाबले पांच अतिरिक्त फीचर मिलते हैं।
यहां हमनें उन पांच फीचर का जिक्र किया है जो किआ सोनेट को मुकाबले में स्कोडा कायलाक से आगे रखते हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:
बड़ी डिस्प्ले
स्कोडा कायलाक का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, जबकि सोनेट में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए वायर्ड कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। यदि आप सोनेट एसयूवी के 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम वाले वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको वायरलैस कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
डेडिकेटेड एयर प्यूरीफायर
सोनेट कार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) डिस्प्ले के साथ डेडिकेटेड एयर प्यूरीफायर दिया गया है। इसका एयर प्यूरीफायर वायरस और बैक्टीरिया से बचाते हुए केबिन की एयर क्वालिटी को बनाए रखने में मदद करता है। वहीं, कायलाक एसयूवी के क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम में एयर केयर फंक्शन दिया गया है। सोनेट का एयर प्यूरीफायर ज्यादा बेहतर है और यह रियल-टाइम एयर क्वालिटी की जानकारी देता है।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू के मुकाबले स्कोडा कायलाक में मिलता है इन 5 फीचर्स का एडवांटेज
360-डिग्री कैमरा
फ्रंट पार्किंग सेंसर
एडीएएस
सेफ्टी के लिए सोनेट कार में लेवल-1 एडीएएस सिस्टम (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे अतिरिक्त फीचर मिलते हैं। जबकि, स्कोडा कायलाक कार में यह टेक्नोलॉजी नहीं मिलती है।
किआ सोनेट एसयूवी की कीमत 7.99 लाख रुपए से 15.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। स्कोडा अपनी कायलाक कार की पूरी प्राइस लिस्ट 4 दिसंबर 2024 को जारी करेगी, जबकि इस गाड़ी की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी।
सेगमेंट में इन दोनों कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।
यह भी देखें: किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस