Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा पंच सीएनजी फोटो गैलरी: हर एंगल से इसकी खासियतों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जनवरी 12, 2023 07:44 pm । सोनूटाटा पंच

टाटा ने छोटी एसयूवी कार में सीएनजी किट देने की एक नई शुरुआत की है।

टाटा मोटर्स पंच के सीएनजी वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस कर चुकी है। इसी के साथ कंपनी ने अल्ट्रोज सीएनजी को भी दिखाया था। पंच सीएनजी में कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे इसका बूट स्पेस भी ज्यादा कम नहीं है। टाटा पंच सीएनजी में क्या कुछ मिलता है खास, ये हम तस्वीरों के जरिये जानेंगे यहांः

दो सीएनजी टैंक

अगर आपने सीएनजी कार देखी है तो आपको ये भी पता होगा कि इसमें एक बड़ा सीएनजी टैंक लगा होगा जो कार के बूट स्पेस को करीब-करीब पूरा कवर लेता है। टाटा ने इस समस्या का हल निकाला है और पंच सीएनजी में बूट कवर के नीचे एक के बजाए 30 लीटर के दो सीएनजी टैंक बराबर में फिट हैं। इससे आपको इसमें बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ेगा। आप जरूर पड़ने पर बूट कवर को आसानी से अगर कर सकते हैं।

फ्लोर में सीएनजी टैंक देने के चलते कंपनी ने कार के अंदर से स्पेयर व्हील को हटाकर नीचे फिट कर दिया गया है।

बूट स्पेस का कर पाएंगे पूरा इस्तेमाल

दो सीएनजी टैंक को यूनिक तरीके से फिट करने के चलते पंच सीएनजी में अच्छा खासा बूट स्पेस मिलता है। इस बूट स्पेस में कार मालिक अपनी लगेज जिसमें छोटा सूटकेस और कई बैकपैक आसानी से रख सकेंगे।

सीएनजी बैजिंग

टाटा ने पंच सीएनजी के एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि इसके बूट पर ‘आईसीएनजी’ बैजिंग जरूर दी गई है जिससे यह पता चल सके कि ये इस माइक्रो एसयूवी का सीएनजी मॉडल है।

सीएनजी स्विच

पंच सीएनजी के केबिन में कवल स्टीयरिंग के पास एक बदलाव किया गया है। यहां आपको सीएनजी स्विच मिलेगा जिससे आप कार को पेट्रोल से सीएनजी पर स्विच कर सकते हैं। फ्यूल-लेवल इंडिकेटर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ही इंटीग्रेटेड है।

नया कलर ऑप्शन

ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई पंच सीएनजी रेड और ब्लैक ड्यूल-टोन कलर में थी। यह कलर पेट्रोल पावर्ड पंच में नहीं मिलता है। पेट्राल मॉडल में रेड बॉडी के साथ व्हाइट रूफ मिलती है।

पावरट्रेन

पंच सीएनजी में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिेरेटेड इंजन दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यही इंजन इसके पेट्रोल मॉडल में भी दिया गया है, लेकिन सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 77पीएस और 95एनएम है। इसमें गियर शिफ्टर के चारों ओर रेड असेंट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में उठा पर्दा

अगर आप टाटा पंच सीएनजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ महीने इंतजार करना पड़ सकता है। ऑटो एक्सपो 2023 के अपडेट पाने के लिए कारदेखों से जुड़े रहें।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 869 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

V
vivek shishodia
Jan 29, 2023, 4:06:08 PM

We wait this car

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत