ब्रिटेन में लॉन्च हुई सुज़ुकी इग्निस एडवेंचर
प्रकाशित: जनवरी 09, 2018 12:14 pm । raunak । मारुति इग्निस
- 17 Views
- Write a कमेंट
सुज़ुकी ने ब्रिटेन में इग्निस का स्पेशल एडिशन ‘एडवेंचर’ पेश किया है। इग्निस एडवेंचर को टॉप वेरिएंट एसजेड-टी पर तैयार किया गया है। इस में कई कस्टमाइज फीचर का विकल्प रखा गया है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। मारूति सुज़ुकी इग्निस जल्द ही भारत में एक साल पूरे करने वाली है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी यहां पर भी इग्निस का स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर सकती है।
इग्निस एडवेंचर में रियर व्यू कैमरा, 16 इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, साइड मोल्डिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेटें, साइड डेकल्स और फ्रंट फॉग लैंप बैजल दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार इग्निस एडवेंचर सीमित संख्या में मिलेगी। यह चार कलर फेरवेंट रेड, बूस्ट ब्लू पर्ल, प्योर व्हाइट पर्ल और सुपर ब्लैक पर्ल में उपलब्ध है।
चर्चाएं हैं कि ये सभी फीचर भारत आने वाले स्पेशल एडिशन में भी दिए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इग्निस के एनिवर्सरी एडिशन को फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जा सकता है।