सुज़ुकी अर्टिगा स्पोर्ट से उठा पर्दा
प्रकाशित: अगस्त 03, 2018 03:13 pm । dhruv attri
- 21 Views
- Write a कमेंट
सुज़ुकी ने गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो-2018 (जीआईआईएएस) में अर्टिगा स्पोर्ट से पर्दा उठाया है। अर्टिगा स्पोर्ट में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से ज्यादा दमदार बनाते हैं।
अर्टिगा स्पोर्ट में नई मैश ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां सस्पेंशन सेटअप को थोड़ा नीचे रखा गया है। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के व्हील दिए गए हैं, इन पर 225/40 क्रॉस-सेक्शन टायर चढ़े हैं। साइड स्कर्ट पर सुज़ुकी स्पोर्ट बैजिंग भी दी गई है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बुमरेंग शेप वाली टेललाइटें, बड़ा स्पॉइलर और फॉक्स डिफॉगर दिया गया है।
भारत की बात करें तो यहां कंपनी जल्द ही दूसरी जनरेशन की अर्टिगा लॉन्च करने वाली है। भारत में नई अर्टिगा को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। नई अर्टिगा को नए हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इस में सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी आएगी।
नई अर्टिगा को मारूति के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा। इस आउटलेट पर अभी कंपनी की इग्निस, बलेनो, सियाज़ और एस-क्रॉस कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अर्टिगा स्पोर्ट को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। भारत में इसे उतारने की संभावनाएं कम ही हैं।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ 2018 मारूति अर्टिगा का केबिन
0 out ऑफ 0 found this helpful