ब्रिटेन में इतनी होगी सुज़ुकी इग्निस की कीमत
प्रकाशित: दिसंबर 07, 2016 04:34 pm । raunak । मारुति इग्निस
- 17 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी की इग्निस को भारत में अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाना है। यह कार लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। दिलचस्प बात ये है कि जनवरी 2017 में ही सुज़ुकी इग्निस को ब्रिटेन में भी लॉन्च किया जाएगा। ब्रिटेन में इसकी कीमत करीब 8.65 लाख रूपए (9,999 पाउंड) से शुरू होकर 12.11 लाख रूपए (13,999 पाउंड) तक जाएगी।
ब्रिटेन में इग्निस के टॉप वेरिएंट में सुज़ुकी की ऑल ग्रिप (ऑल व्हील ड्राइव) आएगा। हालांकि भारतीय बाज़ार में इग्निस को शायद ही ऑल व्हील ड्राइव फीचर के साथ उतारा जाए। यहां इसकी कीमत पांच लाख रूपए के करीब होगी। इग्निस को नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में आने वाली इग्निस का मुकाबला महिन्द्रा की केयूवी-100 से होगा। इग्निस को बलेनो वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। ब्रिटेन में सेफ्टी के लिए इग्निस में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जबकि भारत में इस में केवल फ्रंट ड्यूल एयरबैग्स ही स्टैंडर्ड मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले जानें, कितनी खास होगी मारूति सुज़ुकी इग्निस