Login or Register for best CarDekho experience
Login

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, एक्ससी60 और एक्ससी90 की प्राइस में हुआ इजाफा, 1.6 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत

प्रकाशित: नवंबर 25, 2022 11:42 am । स्तुतिवोल्वो एक्ससी 90

जिन कस्टमर्स ने इन वोल्वो कारों को 24 नवंबर 2022 या फिर उससे पहले बुक किया है उन्हें नई कीमतों का भुगतान नहीं करना होगा।

  • वोल्वो की फ्लैगशिप एसयूवी एक्ससी90 की प्राइस में सबसे ज्यादा 1.6 लाख रुपये का इज़ाफा हुआ है।
  • एक्ससी60 कार 60,000 रुपये महंगी हो गई है।
  • एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार की प्राइस एक लाख रुपये बढ़ गई है।
  • एस90 सेडान और एक्ससी40 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वोल्वो इंडिया ने अपने कई मॉडल्स की प्राइस में इज़ाफा किया है जिसके चलते एक्ससी40 रिचार्ज, एक्ससी60 और एक्ससी90 जैसी कारें महंगी हो गई हैं। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने के कारण कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। एस90 सेडान और एक्ससी40 कार की प्राइस में कोई इजाफा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत में वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की पहली यूनिट हुई असेंबल, इसी महीने शुरू होगी कार की डिलीवरी

यहां देखें मॉडल वाइज़ नई कीमतें:

मॉडल

पुरानी कीमतें

नई कीमतें

अंतर

एक्ससी40 रिचार्ज पी8 अल्टीमेट

55.90 लाख रुपये

56.90 लाख रुपये

+ 1 लाख रुपये

एक्ससी60 बी5 अल्टीमेट

65.90 लाख रुपये

66.50 लाख रुपये

+ 60,000 रुपये

एक्ससी90 बी6 अल्टीमेट

94.90 लाख रुपये

96.50 लाख रुपये

+ 1.6 लाख रुपये

एक्ससी90 की प्राइस में सबसे ज्यादा 1.6 लाख रुपये का इज़ाफा हुआ है। इसके बाद एक्ससी40 रिचार्ज की कीमतें सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये बढ़ी हैं। एक्ससी60 कार 60,000 रुपये महंगी हो गई है।

यह भी पढ़ें: वोल्वो कारों को मिला नया अपडेट, माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन और नए फीचर्स से हुई लैस

जिन कस्टमर्स ने इन वोल्वो कारों को 24 नवंबर 2022 या फिर उससे पहले बुक किया है उन्हें नई कीमतों का भुगतान नहीं करना होगा। कंपनी ने एस90 सेडान (65.90 लाख रुपये) और एक्ससी40 (45.90 लाख रुपये) कार की प्राइस में कोई इज़ाफा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: वोल्वो ईएक्स90 इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, अब तक की सबसे सेफ कार होगी साबित

वर्तमान में वोल्वो के भारत में पांच मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें से एक्ससी40 रिचार्ज कपंनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इन सभी कारों को कंपनी के बेंगलुरु में स्थित होसाकोटे प्लांट में असेंबलc करके बेचा जाता है। कंपनी ने 2022 के मध्य में बताया था कि वह अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार सी30 रिचार्ज को भी 2023 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को भी भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 626 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो एक्ससी 90 पर अपना कमेंट लिखें

A
austin binoy
Nov 26, 2022, 10:37:48 AM

Xc 90 is cheap to maintain then compare to other luxury brands

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत