वोल्वो ईएक्स90 इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, अब तक की सबसे सेफ कार होगी साबित

प्रकाशित: नवंबर 10, 2022 04:44 pm । भानु

  • 443 Views
  • Write a कमेंट

Volvo EX90

  • ईएक्स90 के जरिए वोल्वो ने दिखाया अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का नेक्सट जनरेशन विजन
  • सेफ्टी फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं लिडार, रडार, सेंसर्स और कैमरा 
  • काफी शानदार स्टाइलिंग दी गई है इसे 
  • 111 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है इस 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में, जिससे मिलेगी 600 किलोमीटर तक की रेंज 
  • गूगल और 5जी कनेक्टिविटी वाला 14.5 इंच सेंट्रल टचस्क्रीन दिया गया है इसमें 

वोल्वो ने अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी ईएक्स90 के जरिए न्यू जनरेशन कारों की एक झलक दिखाई है। इसमें लिडार बेस्ड सेफ्टी सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बाय डायरेक्शनल चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

ईएक्स90 एक्सटीरियर डिजाइन

इस नई वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन कंपनी के मौजूदा लाइनअप में मौजूद कारों से काफी अलग और फ्यूचरस्टिक है। ईएक्स90 अपने थोर हैमर वाले हेडलैंप्स की वजह से आसानी से समझ आ जाती है कि ये वोल्वो की ही कार है। इसमें वोल्वो की बैजिंग के साथ क्लोज्ड पैनल दिया गया है और बड़ी सी एयरडैम के ऊपर एक डायगोनल लाइन भी जा रही है जो पूरे फ्रंट बंपर को कवर कर रही है।

यह भी पढ़ें: अब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा तेज नहीं चलाई जा सकेंगी वोल्वो की नई कारें, जानिए कारण

Volvo EX90

इसके बैक पोर्शन की बात करें तो इसमें वोल्वो स्टाइल्ड टेललैंप्स एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, मगर इस 7 सीटर लग्जरी एसयूवी की रोड प्रजेंस काफी शानदार नजर आती है।

ईएक्स90 रेंज और परफॉर्मेंस

वोल्वो ईएक्स90 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 111 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर है। इसमें ड्युअल मोटर सेटअप स्टैंडर्ड दिया गया है और इसके मैक्स रेंज वेरिएंट का पावर आउटपुट 408 पीएस है। हालांकि इसका टॉप स्पेसिफिकेशन 517 पीएस और 910 एनएम है।

Volvo EX90

इसकी बैट्री 250 किलोवॉट के फास्ट चार्जर के सपोर्ट से चार्ज हो सकती है जो इसे आधे घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि यदि आप इसे 10 मिनट चार्ज करेंगे तो ये कार 180 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकेगी।

Volvo EX90 charging

भारत में अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें

ईएक्स90 सेफ्टी पैकेज

वोल्वो ने अपनी ईएक्स90 को लेकर दावा किया है कि ये अब तक की सबसे सेफ कार है और इसमेंं काफी एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लिडार सिस्टम दिया गया है जिसकी डिटेक्शन रेंज 250 मीटर है और इसमें कई सेंसर्स, रडार और कैमरा लगे हैं जो कार और पैसेंजर्स को पूरी तरह से सेफ रखने में सक्षम है। ईएक्स90 को जिस दिन भी लॉन्च का अप्रुवल मिल जाएगा इसमें फुल ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी ये सभी हार्डवेयर पेश कर दिए जाएंगे। यह सेफ ट्रेवलिंग के लिए संभावित खतरों का पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए सराउंडिंग का रीयल-टाइम 360-डिग्री डिजिटल व्यू दिखाने में सक्षम है।

Volvo EX90 LIDAR

इसके अलावा वोल्वो ने इसमें बैठने वाले लोगों की भी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा है। इसमें ड्राइवर की अवेयरनैस, ड्राउजीनैस को चैक करने के लिए कैमरा और सेंसर्स दिए गए हैं और यहां तक कि यदि गाड़ी में कोई बीमार भी हो जाता है तो ये मेडिकल अटेंशन के लिए भी डिटेक्ट कर सकता है। 

टेक्नोलॉजी से भरपूर है ईएक्स90 का केबिन

ईएक्स90 के इंटीरियर का लेआउट आपको सिंपल नजर आ सकता है, मगर इसमें कई टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दिया गया सबसे खास फीचर 14.5 इंच वर्टिकली ओरिएंटेड सेंटर डिस्प्ले है जिसमें कई गूगल प्ले की एप्स और एंड्रॉयड पावर्ड सर्विसेज के लिए बिल्ट इन गूगल दिया गया है। इसमें ड्राइवर ​के लिए एक बारीक सी चौड़ी स्क्रीन दी गई है जिसमें केवल काम की जानकारी देखी जा सकती है। इसके स्टीयरिंग में केवल टच कंट्रोल्स ही दिए गए हैं। 

Volvo EX90 interior

इसमें एसी वेंट्स डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई को घेरे हुए हैं जिससे बेहतर कूलिंग मिल सके। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में पैनोरमिक सनरूफ, 5जी कनेक्टिविटी और हेडरेस्ट इंटीग्रेटेड स्पीकर्स के साथ बोवर्स और विलकिंस का ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है। इस कार को स्मार्टफोन के जरिए लॉक/अनलॉक भी किया जा सकेगा। 

Volvo EX90 interior

ज्यादा ईको फ्रेंडली कार साबित होगी ये 

Volvo EX90 interior

इलेक्ट्रिक कारों की खास बात ये होती है कि वो पॉल्यूशन नहीं फैलाती है और ऐसी कारों को ज्यादा से ज्यादा ईको फ्रेंडली बनाने के लिए कुछ और भी तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं। वोल्वो उन कारमेकर्स में से एक है जो अपने नए प्रोडक्ट्स को जितना हो सके उतना इको फ्रैंडली बनाए रखने के लिए जानी जाती है, जहां वो कुछ नए नए तरीके अपनाने से भी पीछे नहीं हटती है। 

ईएक्स90 में 15 प्रतिशत रीसाइकल्ड स्टील, 25 प्रतिशत रीसाइकल्ड एल्यूमिनियम और 48 किलो रीसाइकल्ड प्लास्टिक और 15 प्रतिशत प्लास्टिक के लिए बायो बेस्ड मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। 

सबसे खास बात ये है कि इसमें बाय डायरेक्शनल चार्जिंग दी गई है जो घरों के बिजली के उपकरण को बिजली स्पलाय कर सकती है और ये किसी दूसरी कार को भी चार्ज कर सकती है। 

कब त​क होगी लॉन्च?

अमेरिका में ईएक्स90 का प्रोडक्शन 2023 में शुरू होगा। 2024 से पहले तो इसके भारत में लॉन्च होने के चांस काफी कम है। हालांकि वोल्वो ने भारत में अपनी सबसे छोटी ईवी एक्ससी40 रिचार्ज की असेंबलिंग शुरू कर दी है। यहां ये नई फ्लैगशिप एसयूवी ऑडी क्यू8 ई ट्रॉन, मर्सिडीज बेंज ईक्यूई एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी और ये अपकमिंग किया ईवी9 और हुंडई आयोनिक 7 से ऊपर पोजिशन की जाएगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience