• English
  • Login / Register

भारत में वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की पहली यूनिट हुई असेंबल, इसी महीने शुरू होगी कार की डिलीवरी

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2022 07:46 pm । shreyashवोल्वो ex40

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

पहले बैच की डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू और 2022 के आखिर तक पूरी यूनिट्स कर दी जाएगी डिलीवर

Volvo XC40 Recharge Roll Out

  • कंपनी के बेंगलुरू स्थित होसकोट प्लांट में असेंबल की गई है एक्ससी40 रिचार्ज की पहली यूनिट
  • 2022 में केवल इसकी 150 यूनिट्स को ही उतारने का हुआ था ऐलान, घंटे भर में सभी यूनिट्स हो चुकी थी बुक
  • 418 किलोमीटर होगी इसकी लग्जरी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज
  • 55.90 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत

वोल्वो की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज का आखिरकार भारत में प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। कंपनी के होसकोट स्थित प्लांट में इस कार की पहली यूनिट बनकर तैयार हो चुकी है। बता दें कि कंपनी ने 2030 तक अपने लाइनअप में केवल इलेक्ट्रिक कारें ही रखने का लक्ष्य रखा है।

बैट्री और परफॉर्मेंस

Volvo XC40 Recharge

एक्ससी40 के इलेक्ट्रिक वर्जन में 78 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक और ड्युअल मोटर, ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 408 पीएस और 660 एनएम है। एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 4.9 सेकंड्स का समय लगेगा। 150 केडब्ल्यूएच के फास्ट चार्जर से ये कार 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और इसमें 11 केडब्ल्यूएच के ऑन बोर्ड चार्जर से पूरी तरह 8 घंटे में चार्ज करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

यह भी देखें :वोल्वो कारों को मिला नया अपडेट, माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन और नए फीचर्स से हुई लैस

डिजाइन

Volvo XC40 Recharge
Volvo XC40 Recharge Interior

इस कार में ईवी स्पेसिफिक कवर्ड ग्रिल, 19 इंच 5 स्पोक डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रिचार्ज नाम के ट्विन लोगो और फ्रंट डोर ओपनिंग में ​प्लेट पर रिचार्ज ट्रैड जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसके इंटीरियर में सस्टेनेबल मै​टेरियल और लैदर फ्री अपहोल्स्ट्री दी गई है। हालांकि फिर भी ये अंदर से काफी मॉडर्न नजर आएगी और इसमें कन्वेंशनल डैशबोर्ड लेआउट के साथ प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी देखें :वोल्वो सी40 रिचार्ज की भारत में लॉन्च टाइमलाइन हुई कंफर्म

फीचर्स और सेफ्टी

Volvo XC40 Recharge Dashboard
Volvo XC40 Recharge Driver Information Display

एक्ससी40 रिचार्ज का फुल लोडेड सिंगल ट्रिम में पेश किया गया है। इसमें ​वर्टिकल शेप का 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हरमन-कार्डन 13-स्पीकर 600 वॉट ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें हीटिंग और कूलिंग फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स ​भी दिए गए हैं।

यह भी देखें :वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज Vs किआ ईवी6 : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

इस वोल्वो इलेक्ट्रिक कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत ब्रेकिंग और स्टीयरिंग कॉलिजन अवॉयडेंस एंड मिटिगेशन, रन-ऑफ रोड मिटिगेशन, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, पोस्ट इंपैक्ट ब्रेकिंग, ड्राइवर अलर्ट, क्रूज कंट्रोल और स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में केवल पी8 ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में पेश किया गया है। भारत में वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की कीमत 55.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। प्राइसिंग के मोर्चे पर इसका मुकाबला किया ईवी6 और बीएमडब्ल्यू आई4 से होगा जो कि पूरी तरह से भारत में एमडब्ल्यू करके बेची जा रही है। इसके अलावा वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक का मुकाबला हुंडई आयोनिक ईवी से भी रहेगा।

यह भी देखें : वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

वोल्वो ex40 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience