वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज Vs किआ ईवी6 : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: जुलाई 27, 2022 03:38 pm | स्तुति | वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की लॉन्चिंग के साथ एंट्री-लेवल प्रीमियम ईवी सेगमेंट काफी अफोर्डेबल बन गया है। भारत में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन एंट्री-लेवल प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर इसका कंपेरिजन किआ ईवी6 से जरूर रहेगा। ऐसे में यहां हमने स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को कंपेयर किया है जिसके नतीजे आप जानेंगे आगे:

साइज

 

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज 

किआ ईवी6

लंबाई 

4425 मिलीमीटर 

4695 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

2034 मिलीमीटर 

1890 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1651 मिलीमीटर 

1550 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2702 मिलीमीटर 

2900 मिलीमीटर 

साइज़ के मामले में वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी स्पोर्टी दिखने वाली किआ ईवी6 कार से छोटी है। एक्ससी40 रिचार्ज की चौड़ाई और ऊंचाई ज्यादा है, जबकि किआ ईवी6 ज्यादा लंबी कार है।

Kia EV6 Side

बैटरी

 

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज 

किआ ईवी6

बैटरी साइज़ 

78 किलोवाट आवर

77.4 किलोवाट आवर

रेंज (डब्ल्यूएलटीपी)

418 किलोमीटर 

528 किलोमीटर तक 

चार्ज टाइम 

8-10 घंटे (11 किलोवाट)

7 घंटे 20 मिनट (7.2 किलोवाट)

50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग टाइम 

120 मिनट 

73 मिनट

इन दोनों ही इलेक्ट्रिक गाड़ी में एक जैसे साइज़ के बैटरी पैक्स लगे हैं, लेकिन इनके इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर में अंतर जरूर देखने को मिलता है। यह दोनों ही कारें 400 किलोमीटर से ज्यादा की सर्टिफाइड रें देने का वादा करती है, लेकिन किआ ईवी6 अपने एरोडायनेमिक शेप और लो पावर इनपुट के चलते लगभग 100 किलोमीटर ज्यादा की रेंज देती है।

Volvo XC40 Recharge charge port

ईवी6 किआ की डेडिकेटेड ईवी है जो 350 किलोवाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिये ईवी6 एक्ससी40 रिचार्ज से जल्दी चार्ज हो जाती है। वोल्वो ने एक्ससी40 रिचार्ज के साथ 11 किलोवाट का वॉलबॉक्स चार्जर भी दिया है जो ईवी6 के साथ आने वाले 7.2 किलोवाट वालबॉक्स चार्जर के मुकाबले चार्ज में ज्यादा समय लेता है।

पावरट्रेन

 

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज 

किआ ईवी6 

पावरट्रेन 

ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव 

रियर-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव 

पावर

408 पीएस 

229 पीएस/325 पीएस

टॉर्क

660 एनएम

320  एनएम /605  एनएम

Kia EV6 Action rear

इन दोनों ही कारों में से ईवी6 ज्यादा स्पोर्टी लगती है, मगर परफॉर्मेंस के मामले में यह एक्ससी40 रिचार्ज के मुकाबले इतनी दमदार नहीं है। वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में केवल ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप ही दिया गया है, जबकि किआ ईवी6 रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। इन दोनों गाड़ियों के ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन का कंपेरिजन करें तो एक्ससी40 रिचार्ज अतिरिक्त 83 पीएस की पावर और 55 एनएम का टॉर्क देती है।

फीचर हाइलाइट

 

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

किआ ईवी6

एक्सटीरियर 

एलईडी लाइटिंग 

19-इंच अलॉय व्हील्स

पैनोरमिक सनरूफ

एलईडी लाइटिंग 19-इंच अलॉय सनरूफ

इंटीरियर 

लेदर-फ्री अपहोल्स्ट्री

पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स

वीगन लेदर अपहोल्स्ट्री पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स

कम्फर्ट   

ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल 

एम्बिएंट लाइटिंग 

पावर्ड टेलगेट

फ्रंट ट्रंक

वेन्टीलेटेड सीटों के साथ ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल 

पावर्ड टेलगेट

एम्बिएंट लाइटिंग

व्हीकल-टू-लोड आउटलेट

इंफोटेनमेंट 

12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

9-इंच का पोर्ट्रेट ओरिएंटेड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

14-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम

ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन के लिए इंटीग्रेटेड डिस्प्ले (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट)

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम

सेफ्टी 

6 एयरबैग

एडीएएस टेक्नोलॉजी 

360 डिग्री कैमरा

8 एयरबैग

एडीएएस टेक्नोलॉजी 

360 डिग्री कैमरा

Kia EV6 dashboard
Volvo XC40 Recharge interior

इन दोनों ही इलेक्ट्रिक कारों में एक जैसे फीचर दिए गए हैं। यह दोनों गाड़ियां सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। ईवी6 में बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले और दो अतिरिक्त एयरबैग्स भी मिलते हैं। वहीं, एक्ससी40 रिचार्ज में पैनोरमिक सनरूफ फीचर का भी फायदा मिलता है। यह दोनों ही कारें एडीएएस टेक्नोलॉजी, प्रीमियम साउंड सिस्टम, इंटरनेट एनेबल्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटों के साथ आती हैं।

प्राइस

 

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज 

किआ ईवी6

प्राइस (एक्स-शोरूम)

55.9 लाख रुपए 

59.95 लाख रुपए से 64.95 लाख रुपए 

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में असेंबल करके तैयार किया गया है, जबकि ईवी6 एक इम्पोर्टेड मॉडल है। वोल्वो कार किआ ईवी6 से लगभग 9 लाख रुपए सस्ती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience