जल्द स्कोडा कारॉक, कोडिएक और सुपर्ब में मिलेगा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम
प्रकाशित: जुलाई 01, 2020 07:29 pm । भानु
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
- यूरोप में स्कोडा ऑक्टाविया के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल्स में दिया गया है इंटरनेट कनेक्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम
- कारॉक, कोडियाक और सुपर्ब के अपडेटेड मॉडल में लेटेस्ट इंफोटेनमेंट के साथ मिलेंगे इंटरनेट इनेबल्ड फीचर्स
- स्कोडा का लॉरा नामक नया डिजिटल असिस्टेंट का फीचर भी होगा शामिल
- स्कोडा कारों के बीच ऑनलाइन पर्सनलाइजेशन सेटिंग ट्रांसफर करने की सुविधा देगा यह नया सिस्टम
- अपडेटेड यूरोपियन मॉडल्स में कंपनी यूएसबी-ए पोर्ट्स को यूएसबी-सी पोर्ट से करेगी रिप्लेस
- कंपनी के इंडियन मॉडल में भी दिए जा सकते हैं ये तमाम अपडेट्स
स्कोडा (Skoda) ने नवंबर 2019 में इंटरनेशनल मार्केट में शोकेस की गई चौथी जनरेशन ऑक्टाविया को काफी शानदार फीचर्स से लैस किया है। अब कंपनी ऑक्टाविया के इंंफोटेनमेंट सिस्टम में दिए गए कुछ नए फीचर्स को कारॉक, कोडिएक और सुपर्ब जैसे मॉडल्स में भी जोड़ने जा रही है।
इस नए और अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम में स्कोडा का लॉरा नाम से डिजिटल वॉइस असिस्टेंट फीचर देखने को मिलेगा। इसके लिए ई-सिम का फीचर भी दिया गया है। इसमें इंटरनेट रेडियो और वायरलैस स्मार्टलिंक टेक्नोलॉजी का फीचर भी जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें: 2021 फोक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च
नए इंफोटेनमेंट सिस्टम में यूजर के स्कोडा कनेक्ट अकाउंट में कस्टम व्हीकल सेटिंग को स्टोर करने के लिए ऑनलाइन पर्सनलाइजेशन का ऑप्शन मिलेगा। इससे यूजर्स एक स्कोडा कार से दूसरी स्कोडा कार में यह सेटिंग्स ट्रांसफर कर सकेंगे। यह फीचर स्कोडा के मॉडल्स रखने वाले फ्लीट ऑपरेटर्स के बड़े काम आएगा। मॉडल ईयर अपडेट्स के चलते यह अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम कारॉक, कोडियाक और सुपर्ब के यूरोपियन मॉडल्स में दिया जाएगा जिसके बाद स्काला और कामिक में भी इसे पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम के पांच फायदे जो रखेंगे आपकी कार को लंबे समय तक सुरक्षित
इसके अलावा स्कोडा अपने मॉडल्स में यूएसबी-ए पोर्ट्स को यूएसबी-सी पोर्ट्स से बदलेगी जो आजकल के नए स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है। हालांकि यूजर्स को इनसाइड रियरव्यू मिरर के ऊपर यूएसबी-सी पोर्ट का ऑप्शन भी दिया जाएगा। कंपनी के यूरोपियन मॉडल में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, वहीं टॉप वेरिएंट्स के साथ 9.2 इंच यूनिट का ऑप्शन भी रखा गया है।
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम कंपनी के इंडियन मॉडल में भी पेश किया जा सकता है जिसकी शुरूआत नई स्कोडा ऑक्टाविया से की जा सकती है। बता दें कि आने वाले कुछ महीनों के अंदर स्कोडा ऑक्टाविया का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अब ग्राहकों के लिए कारॉक और फेसलिफ्ट सुपर्ब को खरीदना हुआ आसान, स्कोडा ने डिजिटल प्लेटफार्म पर किया लिस्ट