• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले दिखी 2020 स्कोडा ऑक्टाविया, कई जानकारियां आईं सामने

प्रकाशित: नवंबर 04, 2019 11:49 am । स्तुतिस्कोडा ऑक्टाविया

  • 161 Views
  • Write a कमेंट

2020 Skoda Octavia

स्कोडा अपनी चौथी-जनरेशन ऑक्टाविया को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 11 नवंबर को यह कार अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी। यूरोपियन बाजार में इसकी बिक्री 2020 की शुरुआत में शुरू होगी, वहीं भारत में यह कार 2020 की दूसरी तिमाही तक उतारी जा सकती है। लेकिन लॉन्च से पहले ही यह कार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। 

 

मौजूदा ऑक्टाविया 

2020 ऑक्टाविया

अंतर

लंबाई (मिलीमीटर)

4670

4689

+19

चौड़ाई (मिलीमीटर)

1814

1829

+15

ऊंचाई (मिलीमीटर)

1476

-

-

व्हीलबेस (मिलीमीटर)

2688

2686

-2 

बूट स्पेस (मिलीमीटर)

590

600

+10

नई ऑक्टाविया को फॉक्सवैगन ग्रुप के अपडेटेड एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया सकता है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में 19 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 15 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है। वहीं, गाड़ी का व्हीलबेस वर्तमान मॉडल से 2 मिलीमीटर कम है। कंपनी का दावा कि नए मॉडल में 78 मिलीमीटर का ज्यादा रियर नी-रूम मिलेगा। साथ ही बूट स्पेस भी पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होगा।

2020 Skoda Octavia  

हाल ही में स्कोडा की इस नई सेडान की तस्वीरें कंपनी के कॉन्फीग्रेटर पर ऑनलाइन लीक हो गई थी। इस नए मॉडल में दो भागों में बंटे हुए हेडलैंप सेटअप की बजाए पतले व शार्प ट्राएंगुलर हेडलैंप देखे गए थे। फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें बड़ी ग्रिल और बंपर पर चौड़ा एयर डैम नज़र आया था। फिलहाल कार के रियर साइड से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

गाड़ी के इंटीरियर से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। हालांकि, टेस्टिंग की तस्वीरें संकेत देती हैं कि इसमें डैशबोर्ड को नए डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। इस पर फ्लोटिंग टाइप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। यह टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी।     

भारत आने वाली नई ऑक्टाविया में फॉक्सवैगन वाले नए 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल और अपडेटेड 2.0-लीटर टीडीआई इवीओ डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। इसका स्पोर्टी वर्जन वीआरएस मौजूदा मॉडल वाले 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ आ सकता है।

यह भी पढें : स्कोडा ऑक्टाविया ऑनिक्स लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा ऑक्टाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience