• English
  • Login / Register

स्कोडा कुशाक की प्राइस से जून 2021 में उठेगा पर्दा, जुलाई तक कस्टमर्स को मिलने लग जाएगी कार की डिलीवरी

प्रकाशित: मार्च 24, 2021 01:46 pm । भानुस्कोडा कुशाक

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

  • 18 मार्च को कुशाक से पर्दा उठा चुकी है कंपनी
  • जून में शुरू होगी इस कार की ऑफिशियल बुकिंग जिसके एक महीने बाद दी जाएगी ग्राहकों को डिलीवरी
  • 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई इंजन टर्बो पेट्रोल इंजन के मिलेंगे ऑप्शंस
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलैस चार्जिंग और 6 एयरबैग्स जैसे मिलेंगे फीचर्स
  • 9 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है इस नई एसयूवी की प्राइस

स्कोडा ने अपने 'इंडिया 2.0' प्रोग्राम के तहत तैयार किए गए पहले प्रोडक्ट कुशाक एसयूवी को शोकेस कर दिया है। स्कोडा इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्ट, जैक हॉलिस ने ट्वीट कर कहा है कि इसकी प्राइसिंग से जून 2021 को पर्दा उठा दिया जाएगा। इस कार की ऑफिशियल बुकिंग्स जून में शुरू होगी और इसके एक महीने बाद कस्टमर्स को डिलीवरी भी दे ​दी जाएगी। 

इससे पर्दा उठाते वक्त ही स्कोडा ने इस बात की भी पुष्टि कर दी थी कि ये कार तीन वेरिएंट्स: एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध होगी। इसके करीब सालभर बाद कुशाक का मोंटे कार्लो एडिशन भी पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए डालिए स्कोडा कुशाक के एक्सटीरियर पर एक नजर

स्कोडा कुशाक को दो टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पहला है 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो पोलो, वेंटो और रैपिड में अलग पावर ट्यूनिंग के साथ मिलता है। कुशाक में यह इंजन 115 पीएस की पावर (5पीएस ज्यादा) और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है। यह इंजन स्कोडा कारोक में भी मिलता है। इस इंजन का पावर आउटपुट 150पीएस/250एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: इन 17 तस्वीरों के जरिए डालिए स्कोडा कुशाक के केबिन पर एक नजर

स्कोडा कुशाक में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं।

स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कुशाक का मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स, मारुति सुजुकी एस क्रॉस, महिंद्रा स्कॉर्पियो और अपकमिंग फॉक्सवैगन टाइगन से होगा। 

was this article helpful ?

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on स्कोडा कुशाक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience