Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा स्लाविया सेडान और स्कोडा कुशाक एसयूवी के स्टाइल वेरिएंट में फिर शामिल हुआ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2023 06:25 pm । भानुस्कोडा स्लाविया

  • लॉन्च के समय स्कोडा कुशाक और स्लाविया में दिया जा रहा था 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मगर बाद में सप्लाय चेन में आ रही परेशानियों के चलते कर दिया गया था बंद
  • स्कोडा स्लाविया और कुशाक के केवल टॉप वेरिएंट स्टाइल में ही दिया गया है ये फीचर
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और इल्युमिनेटेड फुटवेल भी दिया गया है इनमें
  • स्कोडा कुशाक के मॉन्टे कार्लो एडिशन में पहले से ही मिल रहा है 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम का फीचर
  • 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है स्लाविया और कुशाक की शुरूआती कीमत

एकबार फिर से स्कोडा कुशाक और स्लाविया में 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का फीचर शामिल कर दिया गया है जो कुछ समय से सेमी कंडक्टर चिप्स की कमी के चलते नहीं दिया जा रहा था। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों कारों के टॉप वेरिएंट स्टाइल में ही दिया गया है। हालांकि एक बात ये भी बता दें कि कुशाक के मॉन्टे कार्लो एडिशन में ये बड़े साइज का टचस्क्रीन सिस्टम पहले से ही दिया जा रहा था।

स्कोडा ने हाल ही में सीमित समय के लिए अपनी इन दोनों कारों की प्राइस लिस्ट में बदलाव किया है जिसके बारे में आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।

फीचर लिस्ट

10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम के अलावा स्कोडा की इन दोनों कारों के स्टाइल वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और फुटवेल इल्युमिनेशन का फीचर दिया गया है। स्लाविया और कुशाक के कॉमन फीचर में 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी शामिल है। इसके अलावा स्लाविया के एंबिशन प्लस वेरिएंट में बिल्ट इन डैशकैम का फीचर भी दिया गया है।

सेफ्टी के लिए दोनों कारों में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरु

कुशाक में दिए हैं अलग तरह के अलॉय व्हील

इससे पहले स्कोडा कुशाक के स्टाइल वेरिएंट में 17 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स का फीचर ही दिया जा रहा था। हालांकि अब इसमें इसी साइज के सिंपल लुक वाले सिल्वर अलॉय व्हील दिए गए हैं। दूसरी तरफ स्कोडा कुशाक के मॉन्टे कार्लो एडिशन में 17 इंच के 5 स्पोक ड्युअल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। बता दें कि स्कोडा ने इन दोनों व्हील को वेगा नाम दिया हुआ है।

इंजन

स्कोडा स्लाविया सेडान और कुशाक एसयूवी में 1-लीटर (115पीएस/178एनएम) और 1.5-लीटर (150पीएस/250एनएम) टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ​गियरबॉक्सऔर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है।

कीमत और मुकाबला

एक सीमित समय के लिए स्कोडा ने दोनों कारों की शुरूआती प्राइस को कम कर दिया है और अब स्लाविया और कुशाक की शुरूआती कीमत 10.89 लाख रुपये हो गई है। स्लाविया के टॉप वेरिएंट की कीमत 19.12 लाख रुपये है तो वहीं कुशाक टॉप मॉडल की कीमत 20.01 लाख रुपये तक पहुंचती है।

स्कोडा स्लाविया का मुकाबला फोक्सवैगन वर्टस, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी प्रीमियम सेडान कारों से है, तो वहीं दूसरी तरफ स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, होंडा एलिवेट, टोयोटा हायराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से है।

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

ये भी देखें: स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1102 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल19.36 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत