स्कोडा स्लाविया एक्टिव वेरिएंट एनालिसिस: क्या लेना चाहिए ये बेस मॉडल, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 14, 2022 03:09 pm । भानुस्कोडा स्लाविया

  • 214 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा अपनी रैपिड सेडान को नई मिड साइज सेडान स्लाविया से रिप्लेस कर चुकी है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट से ही कंपनी ने अच्छे खासे फीचर्स दिए हैं। मगर ये अपने सेगमेंट की दूसरी ऐसी कार भी है जिसकी एंट्री लेवल प्राइस थोड़ी ज्यादा है। आगे जानिए स्लाविया एक्टिव वेरिएंट में आपको क्या कुछ मिलेगा खास:

वेरिएंट

1-लीटर टीएसआई मैनुअल

1-लीटर टीएसआई ऑटोमैटिक

एक्टिव

10.7 लाख रुपये

उपलब्ध नहीं

एंबिशन

12.4 लाख रुपये

13.6 लाख रुपये

कीमत में अंतर

1.7 लाख रुपये

 

स्लाविया एक्टिव वेरिएंट की खूबियां 

इसमें सभी तरह के बेसिक फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें अच्छे सेफ्टी फीचर्स,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यु मिरर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आपके बजट में ये वेरिएंट फिट होता है तो आपको ये जरूर लेना चाहिए। 

स्लाविया एक्टिव की फीचर लिस्ट इस प्रकार से है:

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइटेड फीचर्स

  • कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स,

  • एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ हैलोजन हेडलैंप, एलईडी टेललैंप्स,

  • ब्लैक

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • बेज मिडिल कंसोल

  • एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,

  • पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स

  • मैनुअल एसी

  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो

  • ईएससी,एबीएसऔर ईबीडी

  • ट्रैक्शन कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटर

  • आईएसओफिक्स

अन्य विशेषताएं

  • बॉडी कलर्ड हैंडल, आउट साइड रियर व्यु मिरर्स

  • ग्रिल के लिए क्रोम सराउंड

  • एलईडी रीडिंग लैंप

  • पावर विंडो

  • 12वोल्ट फ्रंट पावर पोर्ट

  • रिमोट लॉकिंग

  • 4 स्पीकर (100 वॉट)

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर डिफॉगर

यदि आप एम्बिशन में अपग्रेड करें 

  • स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स चाहते हैं फ्रंट फॉग लैंप्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • केबिन के चारों ओर क्रोम डिटेल्स

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

  • ऑटो एसी, रियर वेंट्स के साथ

  • कीलेस एंट्री

  • 10-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 8 स्पीकर्स (200 वॉट)

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • हिल होल्ड कंट्रोल

स्कोडा स्लाविया एक्टिव वेरिएंट्स में कमियां

स्लाविया एक्टिव वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स की कमी महसूस होती है। वहीं इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी नहीं दी गई है। स्लाविया काफी गुड लुकिंग कार है मगर इसके बेस वेरिएंट में कुछ एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं जो आपको बाकी वेरिएंट्स में मिल जाएंगे। 

नीचे हमनें स्कोडा स्लाविया के सभी वेरिएंट्स का निष्कर्ष निकाला है। आप क्लिक कर इनकी पूरी डीटेल्स देख सकते हैं। 

वेरिएंट

निष्कर्ष

एक्टिव

टाइट बजट में ​बेसिक फीचर्स के लिए चुनें।

एंबिशन

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ एक शानदार पैकेज जो हम ​रेकमेंड करेंगे

स्टाइल (बिना सनरूफ के)

वैल्यु फॉर मनी फैक्टर मौजूद नहीं

स्टाइल

पूरी तरह से फीचर लोडेड प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए चुने इसे साथ ही सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है इसमे

यह भी पढ़ें:स्कोडा स्लाविया Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना Vs मारुति सुजुकी सियाज Vs फोक्सवैगन वेंटो : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience