• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    स्कोडा स्लाविया स्टाइल वेरिएंट एनालिसिस : क्या इसका टॉप मॉडल है वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट?

    प्रकाशित: मार्च 14, 2022 02:42 pm । स्तुति

    219 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा स्लाविया का सबसे बेस्ट वर्जन इसका टॉप मॉडल स्टाइल है। इसकी प्राइस मिड वेरिएंट के मुकाबले 1.6 लाख रुपए ज्यादा है। यह इस सेडान का एकमात्र वेरिएंट है जो टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) के साथ आता है। मगर, इसे खरीदने के लिए अतिरिक्त 2.19 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। स्लाविया का ज्यादा कीमत में आने वाला फीचर लोडेड स्टाइल वेरिएंट कितना वैल्यू फॉर मनी साबित होता है, जानेंगे यहां:- 

    वेरिएंट 

    1-लीटर टीएसआई एमटी 

    1- लीटर टीएसआई एटी 

    1.5- लीटर टीएसआई एमटी 

    1.5-लीटर टीएसआई डीएसजी

    स्टाइल 

    14 लाख रुपए 

    15.39 लाख रुपए 

    16.19 लाख रुपए 

    17.79 लाख रुपए 

    स्लाविया स्टाइल वेरिएंट को क्यों चुनें?

    स्लाविया का टॉप वेरिएंट स्टाइल एकदम प्रीमियम सेडान कार का एक्सपीरिएंस देता है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन समेत कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिसके चलते इसकी ज्यादा प्राइस एकदम वाजिब लगती है।

    स्लाविया के स्टाइल वेरिएंट के साथ छह एयरबैग्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एलईडी हेडलाइट्स, सनरूफ, लैदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    इसके 1.5-लीटर टीएसआई वेरिएंट की प्राइस कई लोगों को ज्यादा लग सकती है, वहीं कई लोग इस गाड़ी में इस पावरट्रेन को ज्यादा पसंद कर सकते हैं। 150 पीएस/250 एनएम पावर आउटपुट के साथ यह सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान कार साबित होती है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। यह एकदम अनोखा ड्राइव एक्सपीरिएंस देती है जिसकी उम्मीद हम स्कोडा की कारों से करते हैं।

    इस वेरिएंट के साथ मिलने वाले फीचर्स:-

     

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कम्फर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    हाइलाइट फीचर्स 

    • ऑटो एलईडी हेडलाइट्स
    • सनरूफ 
    • एलईडी स्प्लिट टेललाइट्स
    • 16-इंच अलॉय व्हील्स
    • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटें
    • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
    • एम्बिएंट लाइटिंग 
    • 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    • वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें
    • रेन सेंसिंग फ्रंट वाइपर
    • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
    • 9 स्पीकर्स के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम (380 वाट)
    • वायरलैस चार्जिंग
    • 6 एयरबैग
    • रियर पार्किंग कैमरा  सेंसर के साथ
    • हिल होल्ड कंट्रोल
    • टायर प्रेशर मॉनिटर

    अन्य फीचर्स 

    • फ्रंट फॉग लैंप्स
    • विंडो और रियर बंपर पर क्रोम गार्निश
    • शार्क फिन एंटीना
    • डुअल टोन ब्लैक और बेज सेंट्रल कंसोल
    • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट
    • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ
    • सेंटर रियर आर्मरेस्ट कप होल्डर्स के साथ
    • ऑटो एसी रियर वेंट्स के साथ
    • क्रूज कंट्रोल 
    • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम
    • 2 यूएसबी-सी सॉकेट फ्रंट और रियर 
    • कूल्ड ग्लव बॉक्स 
    • 10 इंच का टचस्क्रीन
    • वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
    • स्कोडा कनेक्ट
    • ईएससी, एबीएस और ईबीडी
    • ट्रैक्शन कंट्रोल 
    • आईएसोफिक्स

    स्कोडा स्लाविया स्टाइल में और क्या बेहतर हो सकता था?

    एक प्रीमियम कार के तौर पर स्लाविया के स्टाइल वेरिएंट में कई अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते थे। उदहारण के तौर पर इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रिमोट व्हीकल फंक्शन जैसे इंजन स्टार्ट और केबिन प्री-कूलिंग जैसे फीचर्स जरूर मिल सकते थे।

    वेरिएंट 

    निष्कर्ष

    एक्टिव 

    जरूरत के सभी बेसिक फीचर्स मौजूद और टाइट बजट वालों के लिए सही चॉइस।

    एम्बिशन 

    एक दमदार पैकेज खासकर ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ 

    स्टाइल (बिना रूफ)

    इसे चुनना सही नहीं 

    स्टाइल 

    फुली लोडेड प्रीमियम एक्सपीरिएंस के लिए चुनें + सेगमेंट के सबसे पावरफुल इंजन ऑप्शन से भी लैस

    was this article helpful ?

    स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है