स्कोडा कुशाक को मिली 6,000 से ज्यादा बुकिंग, दो महीने तक का चल रहा है वेटिंग पीरियड
प्रकाशित: अगस्त 02, 2021 10:28 am । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने हाल ही में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस की टक्कर में अपनी कुशाक एसयूवी को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत में इस कार को अब तक 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इसका बुकिंग अमाउंट 35,000 रुपये रखा गया है। स्कोडा के अनुसार हर ग्राहक को कुशाक कार की डिलीवरी की फिक्सड तारीख दी जा रही है।
स्कोडा द्वारा ग्राहकों को कुशाक की डिलीवरी की फिक्सड तारीख दिया जाना एक अच्छा फैसला है। इसी सेगमेंट की दूसरी पॉपुलर एसयूवी कारों की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को छह से आठ महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं कुशाक का वेटिंग पीरियड करीब दो महीने तक का है।
स्कोडा की योजना कुशाक एसयूवी को मिली सफलता के बाद अब देश के कई नए शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने की है। कंपनी ने 2022 तक देश में 225 शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने की योजना बनाई है, जिसकी पूरी डिटेल आप यहां पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक और हुंडई क्रेटा के कंपेरिजन में सामने आईं ये पांच अहम बातें, जानिए किस मामले में कौनसी गाड़ी है बेहतर
जुलाई में स्कोडा की कुल सेल्स जून 2021 की तुलना में 320 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने जून में 734 कारें बेची थी जो जुलाई में बढ़कर 3080 यूनिट तक पहुंच गई। कुशाक की वजह से कंपनी की डिमांड में यह उछाल आया है।
स्कोडा कुशाक में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है। फिलहाल कंपनी इसके 1.0 लीटर मॉडल की ही डिलीवरी दे रही है, वहीं 1.5 लीटर वेरिएंट्स की डिलीवरी अगस्त से मिलना शुरू होगी।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस