स्कोडा रैपिड माॅन्टे कार्लो और ओनिक्स वेरिएंट्स को मिला स्पोर्टी अपडेट
प्रकाशित: अप्रैल 22, 2021 07:09 pm । भानु । स्कोडा रैपिड
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने अपनी रैपिड सेडान के टाॅप वेरिएंट टीएसआई माॅन्टे कार्लो और ओनिक्स वेरिएंट्स को कुछ काॅस्मैटिक अपडेट्स दिए हैं। हालांकि कंपनी ने दोनों वेरिएंट्स की प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। रैपिड की प्राइस 7.79 लाख रुपये से लेकर 13.29 लाख रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) के बीच है।
रैपिड माॅन्टे कार्लो में नए ब्लैक कलर के अलाॅय व्हील्स,फ्रंट स्पिल्ट लिप स्पाॅयलर और साइड स्पाॅयलर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके ओनिक्स वेरिएंट में ओआरवीएम पर नई ग्लाॅसी सिल्वर कलर की फिनिशिंग,साइड मोल्डिंग,फ्रंट स्पिल्ट लिप स्पाॅयलर और सिल्वर कलर की रूफ दी गई है। इसके अलावा इस वेरिएंट में नई ड्यूल टोन ब्लैक और सिल्वर कलर की सीटें भी दी गई हैं।
माॅन्टे कार्लो वेरिएंट में तीन कलरः फ्लैश रेड,कैंडी व्हाइट और ब्रिलियंट सिल्वर के साथ ब्लैक रूफ के ऑप्शंस दिए गए हैं। दूसरी तरफ इसके ओनिक्स वेरिएंट में लैपिज ब्लू और कैंडी व्हाइट कलर के ऑप्शन दिए गए हैं। जहां ओनिक्स वेरिएंट में ब्लू कलर के साथ सिल्वर रूफ दी गई है तो वहीं इसमें व्हाइट एक्सटीरियर कलर के साथ ब्लैक कलर की रूफ का ऑप्शन रखा गया है। बता दें कि स्कोडा रैपिड में प्रोजेक्टर हेडलैंप,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट,8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,क्ररूज कंट्रोल और रेन सेसिंग वायपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग,फ्रंट साइड एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी,रियर पार्किंग सेंसर,रियर पार्किंग कैमरा,इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये सेडान कार केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। जल्द ही इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल किया जाएगा।सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, फोक्सवैगन वेंटो, मारुति सियाज और टोयोटा यारिस से है।