• English
  • Login / Register

स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट से जुड़ी हर जानकारी, जानिये यहां

संशोधित: अक्टूबर 28, 2016 12:59 pm | raunak | स्कोडा रैपिड

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा रैपिड का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्चिंग के लिए तैयार है। इसे 3 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, फॉक्सवेगन वेंटो और मारूति सुज़ुकी सियाज़ से होगा। कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि यह मौजूदा रैपिड की तुलना में थोड़ी महंगी होगी।

फेसलिफ्ट रैपिड को फॉक्सेवगन पोलो के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन की वेंटो सेडान भी बनी है। कार के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ इस तरह है...

डिजायन

फेसलिफ्ट रैपिड का डिजायन काफी शार्प और आकर्षक है। इसमें स्कोडा ऑक्टाविया और सुपर्ब की झलक दिखाई देती है। आगे की तरफ स्कोडा की नई ग्रिल दी गई है, जो दोनों ओर लगे स्मॉक्ड प्रोजेक्टर हैडलैंप्स तक जाती है। यहां एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट फीचर भी मिलेगा।

साइड का डिजायन मौजूदा रैपिड जैसा है। हालांकि यहां नए अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं। पीछे की तरफ मामूली बदलाव हुए हैं। यहां टेल लैंप्स में नई ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है।

फीचर

फेसलिफ्ट रैपिड में फीचर को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है। इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटो डायमिंग आईआरवीएम और क्रूज़ कंट्रोल समेत कई फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा फेसलिफ्ट रैपिड में टच बेस इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी शामिल किया गया है। पोलो की तुलना में यह सिस्टम काफी बड़ा है। संभावना है कि इसमें मिररलिंक के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिलेगी। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर स्टैंडर्ड मिलेगा। मौजूदा रैपिड के भी अधिकांश फीचर इसमें शामिल किए गए हैं।

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फेसलिफ्ट रैपिड पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में मिलेगी। इसके डीज़ल वेरिएंट में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन मिलेगा। संभावना है कि इसमें फॉक्सवेगन एमियो वाला 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन आ सकता है। इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। पेट्रोल वेरिएंट में पहले वाला 1.6 लीटर का एमपीआई इंजन मिलेगा। इसकी पावर 103 पीएस और टॉर्क 153 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। वहीं डीज़ल वेरिएंट में 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। साथ ही यह अटकलें हैं कि इस में 1.2 लीटर का टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी आ सकता है, जो 105 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience