• English
  • Login / Register

स्कोडा लाई खास ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट

संशोधित: मार्च 14, 2019 03:57 pm | dhruv attri | स्कोडा रैपिड

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Superb

स्कोडा कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी एक खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत स्कोडा की कारों पर भारी छूट दी जा रही है। स्कोडा की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है, ये जानेंगे यहां :-

 

6 फीसदी ब्याज दर पर फायनेंस

पहले साल का फ्री इंश्योरेंस और अतिरिक्त वारंटी

लॉयल्टी बोनस

रैपिड

उपलब्ध

उपलब्ध

25,000 रुपए

ऑक्टाविया (2018, 2019)

---

---

25,000 रुपए

सुपर्ब

उपलब्ध

उपलब्ध

50,000 रुपए

कोडिएक

उपलब्ध

उपलब्ध

50,000 रुपए

यहां दिए गए ऑफर 2018 में बनी कारों पर मान्य है, ये ऑफर केवल 2018 में बनी स्कोडा ऑक्टाविया पर लागू नहीं होंगे। यदि आपकी योजना कार को पांच साल रखने की है, तो आपके लिए 2018 मॉडल सही रहेंगे। अगर आप दो या तीन साल में कार बदलने के शौकिन हैं तो हम आपको 2019 मॉडल खरीदने की सलाह देंगे। क्योंकि आपको 2019 मॉडल की अच्छी रिसेल वैल्यू मिल जाएगी।

अगर आप 2019 मॉडल ले रहे हैं तो आपको बता दें कि इन पर ज्यादा छूट नहीं मिलेगी। सबसे ज्यादा फायदे केवल 2018 मॉडल पर ही मिलेंगे। 2019 में बनी स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक पर आपको 50,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस मिलेगा, वहीं रैपिड पर 25,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

यह भी पढें : स्कोडा कामिक से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च

Skoda Superb

स्कोडा कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी एक खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत स्कोडा की कारों पर भारी छूट दी जा रही है। स्कोडा की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है, ये जानेंगे यहां :-

 

6 फीसदी ब्याज दर पर फायनेंस

पहले साल का फ्री इंश्योरेंस और अतिरिक्त वारंटी

लॉयल्टी बोनस

रैपिड

उपलब्ध

उपलब्ध

25,000 रुपए

ऑक्टाविया (2018, 2019)

---

---

25,000 रुपए

सुपर्ब

उपलब्ध

उपलब्ध

50,000 रुपए

कोडिएक

उपलब्ध

उपलब्ध

50,000 रुपए

यहां दिए गए ऑफर 2018 में बनी कारों पर मान्य है, ये ऑफर केवल 2018 में बनी स्कोडा ऑक्टाविया पर लागू नहीं होंगे। यदि आपकी योजना कार को पांच साल रखने की है, तो आपके लिए 2018 मॉडल सही रहेंगे। अगर आप दो या तीन साल में कार बदलने के शौकिन हैं तो हम आपको 2019 मॉडल खरीदने की सलाह देंगे। क्योंकि आपको 2019 मॉडल की अच्छी रिसेल वैल्यू मिल जाएगी।

अगर आप 2019 मॉडल ले रहे हैं तो आपको बता दें कि इन पर ज्यादा छूट नहीं मिलेगी। सबसे ज्यादा फायदे केवल 2018 मॉडल पर ही मिलेंगे। 2019 में बनी स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक पर आपको 50,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस मिलेगा, वहीं रैपिड पर 25,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

यह भी पढें : स्कोडा कामिक से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च

was this article helpful ?

स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience