स्कोडा कायलाक vs मारुति ब्रेजा: कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
प्रकाशित: नवंबर 20, 2024 11:56 am । सोनू । स्कोडा कायलाक
- 425 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कायलाक भारत में नई सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जबकि मारुति ब्रेजा यहां 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें से कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार को खरीदना है फायदे का सौदा? जानेंगे आगे
स्कोडा कायलाक कंपनी की भारत में सबसे सस्ती एसयूवी कार है। स्कोडा की इस सब-4 मीटर एसयूवी कार का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा से है जो कि सेगमेंट के सेल्स चार्ट में ज्यादातर टॉप पर रहती है। यहां हमनें प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कायलाक और ब्रेजा का कंपेरिजन किया है, इन दोनों में से कौनसी एसयूवी कार को खरीदना है फायदे का सौदा जानेंगे आगे:
प्राइस
स्कोडा कायलाक |
मारुति ब्रेजा |
7.98 लाख रुपये से शुरू (इंट्रोडक्ट्री) |
8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
कायलाक एसयूवी की अभी फिलहाल शुरूआती प्राइस ही सामने आई है, ऐसे में यह गाड़ी मारुति ब्रेजा के एंट्री लेवल वेरिएंट से 36,000 रुपये ज्यादा सस्ती है। स्कोडा कायलाक कार की वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट से 2 दिसंबर को पर्दा उठेगा।
साइज
साइज |
स्कोडा कायलाक |
मारुति ब्रेजा |
अंतर |
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
कोई अंतर नहीं |
चौड़ाई |
1783 मिलीमीटर |
1790 मिलीमीटर |
(-7 मिलीमीटर) |
ऊंचाई |
1619 मिलीमीटर |
1685 मिलीमीटर |
(-66 मिलीमीटर) |
व्हीलबेस |
2566 मिलीमीटर |
2500 मिलीमीटर |
+66 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
446 लीटर |
328 लीटर |
+118 लीटर |
इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार की लंबाई बराबर है और इनकी चौड़ाई भी लगभग एक जैसी है। हालांकि, ब्रेजा गाड़ी कायलाक एसयूवी से 66 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची कार है, जिसके चलते इसकी सेकंड रो सीट पर लंबे कद वाले पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। जबकि, कायलाक के व्हीलबेस का साइज ज्यादा है जिससे इसमें मारुति ब्रेजा के मुकाबले ज्यादा केबिन स्पेस मिलता है। ब्रेजा की तुलना में कायलाक कार में 118 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, लेकिन इसमें बूट फिगर को रूफ तक काउंट किया गया है, ना कि पार्सल ट्रे तक।
यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक में मिलते हैं स्कोडा कुशाक वाले ये टॉप 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
इंजन व ट्रांसमिशन
मॉडल |
स्कोडा कायलाक |
मारुति ब्रेजा |
|
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5- लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल + सीएनजी |
पावर |
115 पीएस |
103 पीएस |
88 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
137 एनएम |
121.5 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी* |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी * |
5-स्पीड एमटी |
*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
स्कोडा कायलाक एसयूवी में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जबकि मारुति सुज़ुकी ब्रेजा में नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और सीएनजी दोनों की चॉइस मिलती है। इस कंपेरिजन में कायलाक का टर्बो-पेट्रोल इंजन ज्यादा पावरफुल ऑप्शन साबित होता है। कायलाक और ब्रेजा दोनों कारों में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन ब्रेजा कार में सीएनजी के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
फीचर
फीचर |
स्कोडा कायलाक |
मारुति ब्रेजा |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
-
ब्रेजा और कायलाक के एक्सटीरियर फीचर लगभग एक जैसे हैं। इन दोनों कारों में ऑल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल्स और एलईडी टेललाइट जैसे फीचर कॉमन दिए गए हैं। हालांकि इनकी फीचर लिस्ट में कुछ अंतर भी है, और वो ये कि कायलाक एसयूवी में बड़े 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जबकि ब्रेजा में फ्रंट फॉग लैंप मिलते हैं।
-
स्कोडा कायलाक कार में ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर केबिन थीम के साथ फुल लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो ब्रेजा के ऑल-ब्लैक केबिन और सेमी-लैदर सीटों के मुकाबले ज्यादा अपमार्केट लगती है। इन दोनों एसयूवी कार में लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
-
कायलाक कार में 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर्ड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। जबकि, ब्रेजा कार में हेडअप डिस्प्ले दिया गया है जो स्कोडा कायलाक के साथ नहीं मिलता है। इन दोनों कारों में सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी के साथ) जैसे फीचर कॉमन मिलते हैं।
-
कायलाक एसयूवी में बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन दिया गया है, लेकिन 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दोनों एसयूवी कार में कॉमन है।
-
स्कोडा कायलाक कार में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, लेकिन ब्रेजा में यह फीचर फुल लोडेड जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में ही मिलता है। ब्रेजा में 360-डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि कायलाक में रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। मारुति ब्रेजा कार में सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि कायलाक में डिस्क ब्रेक्स केवल फ्रंट व्हील्स पर मिलते हैं, लेकिन इसमें ब्रेक डिस्क वाइपिंग फीचर एडिशनल दिया गया है।
कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
इस कंपेरिजन से साफ स्पष्ट है कि स्कोडा कायलाक अपनी पावरफुल पावरट्रेन और अपमार्केट इंटीरियर के साथ ज्यादा प्रीमियम कार है। इसमें कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिनमें 10.1-इंच टचस्क्रीन और ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। ब्रेजा के मुकाबले कायलाक के व्हीलबेस का साइज ज्यादा है और इसका बूट एरिया भी काफी स्पेशियस है, जिसके चलते इसमें रियर सीट पर पैसेंजर के कंफर्टेबल बैठे होने के बावजूद लगेज को रखने के लिए अच्छा खासा स्पेस मिलता है। इस गाड़ी की वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन इसका बेस वेरिएंट ब्रेजा के एंट्री-लेवल वेरिएंट से काफी सस्ता है।
वहीं, मारुति ब्रेजा का लंबे समय से सेगमेंट में दबदबा कायम है। इस गाड़ी में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है जो कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देता है। इसमें पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो अच्छी पावर जनरेट करता है और यह गाड़ी अच्छी माइलेज भी देती है। इस एसयूवी कार में कायलाक एसयूवी से मिलते जुलते कई सारे फीचर दिए गए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा और हेडअप डिस्प्ले दी गई है जो कायलाक कार के साथ नहीं मिलते हैं। इस गाड़ी को खरीदने का एक और फायदा मारुति कारों की अफोर्डेबिलिटी, बड़ा सर्विस और सेल्स नेटवर्क है जो इसे ग्राहकों के बीच एक परफेक्ट चॉइस बनाता है।
यदि आप एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस चाहते हैं और फीचर्स के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते तो स्कोडा कायलाक को चुनना बेस्ट ऑप्शन है। इस गाड़ी में बड़ा बूट स्पेस मिलता है जिसके चलते आप इसमें लंबे सफर के दौरान ज्यादा लगेज रख सकते हैं। वहीं, अगर आप कोई ऐसी गाड़ी चाहते हैं जिसकी राइड क्वालिटी अच्छी हो और जो हर तरह की सड़क पर कंफर्टेबल हो तो मारुति ब्रेजा को चुनना परफेक्ट चॉइस रहेगी। यदि आप सीएनजी कार चाहते हैं तो मारुति ब्रेजा सीएनजी को चुन सकते हैं।
आप स्कोडा कायालाक और मारुति ब्रेजा में से कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।
यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस