• English
    • Login / Register

    स्कोडा कायलाक vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

    प्रकाशित: नवंबर 26, 2024 09:51 am । सोनूस्कोडा कायलाक

    • 493 Views
    • Write a कमेंट

    दोनों सब-4 मीटर एसयूवी कार में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर और पावरफुल इंजन की चॉइस दी गई है, यहां हम जानेंगे कौनसी गाड़ी को खरीदना फायदे का सौदा है

    स्कोडा कायलाक की हाल ही में भारत के सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में नई एंट्री हुई है और ये कंपनी की सबसे सस्ती कार भी है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन से है। हम मारुति और टाटा कार से इसका कंपेरिजन पहले ही कर चुके हैं, आज हमनें कायलाक और एक्सयूवी 3एक्सओ का प्राइस, फीचर, साइज और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

    प्राइस

    स्कोडा कायलाक

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    7.89 लाख रुपये से शुरू (इंट्रोडक्ट्री)

    7.79 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    स्कोडा कायलाक की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट से 2 दिसंबर को पर्दा उठेगा, हालांकि इसके बेस मॉडल की कीमत महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बेस वेरिएंट एम1 के करीब है। एक्सयूवी 3एक्सओ टॉप मॉडल एएक्सल7 एल की प्राइस 14.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये है, जबकि कायलाक की फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट के लिए हमें कुछ समय और इंतजार करना होगा।

    साइज

    Skoda Kylaq

     

    स्कोडा कायलाक

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    अंतर

    लंबाई

    3995 मिलीमीटर

    3990 मिलीमीटर

    + 5 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1783 मिलीमीटर

    1821 मिलीमीटर

    (- 38 मिलीमीटर)

    ऊंचाई

    1619 मिलीमीटर

    1647 मिलीमीटर

    (- 28 मिलीमीटर)

    व्हीलबेस

    2566 मिलीमीटर

    2600 मिलीमीटर

    (- 34 मिलीमीटर)

    बूट स्पेस

    446 लीटर

    364 लीटर

    + 82 लीटर

    Mahindra XUV 3XO Front

    महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और स्कोडा कायलाक का साइज (बूट स्पेस को छोड़कर) करीब-करीब बराबर सा ही है। कायलाक में एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले 82 लीटर बड़ा बूट स्पेस मिलता है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी गणना ऊपर तक की गई है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बूट स्पेस की गणना पार्सल ट्रे तक की गई है।

    इंजन और ट्रांसमिशन

    Mahindra XUV 3XO Engine

    मॉडल

    स्कोडा कायलाक

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल)

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 पीएस

    112 पीएस

    130 पीएस

    117 पीएस

    टॉर्क

    178 एनएम

    200 एनएम

    230 एनएम तक

    300 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी*

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी^

    *एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    ^एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में स्कोडा एसयूवी के मुकाबले डीजल इंजन का एडवांटेज मिलता है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

    स्कोडा कायलाक केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो कागजों में एक्सयूवी 3एक्सओ के दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन से कम पावरफुल है। वहीं एक्सयूवी 3एक्सओ का टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन सेगमेंट में सबसे पावरफुल है। हालांकि दोनों एसयूवी कार में एक जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प शामिल है।

    यह भी पढ़ें: किआ सोनेट में स्कोडा कायलाक के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

    फीचर

    Skoda Kylaq Dashboard

     

    स्कोडा कायलाक

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    एक्सटीरियर

    • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी टेल लाइट्स

    • 17-इंच अलॉय व्हील्स

    • रूफ रेल्स

    • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी फॉग लैंप

    • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

    • 17-इंच अलॉय व्हील्स

    • रूफ रेल्स

    इंटीरियर

    • डुअल-टोन ब्लैक और बेज डैशबोर्ड

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

    • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट

    • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें

    • एम्बिएंट लाइटिंग

    • डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट डैशबोर्ड

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

    • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें

    • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट

    • एम्बिएंट लाइटिंग

    कंफर्ट

    • 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

    • वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स

    • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स (सेगमेंट-फर्स्ट)

    • कूल्ड ग्लोवबॉक्स

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • सिंगल-पैन सनरूफ

    • क्रूज कंट्रोल

    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर)

    • ऑटो अप/डाउन ड्राइवर पावर विंडो

    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम

    • पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी)

    • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • एसी वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन एसी

    • पैनोरमिक सनरूफ (सेगमेंट-फर्स्ट)

    • कूल्ड ग्लोवबॉक्स

    • वायरलेस फ़ोन चार्जर

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

    • क्रूज़ कंट्रोल

    • ड्राइव मोड (केवल पेट्रोल-एटी)

    इंफोटेनमेंट

    • 10.1 इंच टचस्क्रीन

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • 6 स्पीकर साउंड सिस्टम

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    • 10.25 इंच टचस्क्रीन

    • 7 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम

    • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    सेफ्टी

    • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • रियर पार्किंग कैमरा

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • रेन-सेंसिंग वाइपर

    • रियर वाइपर और वॉशर

    • रियर डिफॉगर

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    • ब्रेक डिस्क वाइपिंग

    • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

    • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

    • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • टीपीएमएस

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • रियर वाइपर और वॉशर

    • रियर डिफॉगर

    • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

    • लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)

    Mahindra XUV 3XO Dashboard

    • दोनों सब-4 मीटर एसयूवी में ऑटो एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, 17-इंच अलॉय व्हील, और एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर कॉमन दिए गए हैं। अलग फीचर के तौर पर 3एक्सओ में कनेक्टेड टेल लाइट सेटअप दिया गया है, जबकि कायलाक में रैपअराउंड टेल लाइट दी गई है। कायलाक में फॉग लैंप्स का अभाव है।

    • दोनों एसयूवी के केबिन में ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग व्हील पर लेदरेट रैपिंग, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

    Mahindra XUV 3XO has a panoramic sunroof

    • 3एक्सओ में कायलाक से ज्यादा अच्छे फीचर दिए गए हैं जिनमें ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, और बड़ी 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। वहीं कायलाक में वेंटिलेशन फंक्शन के साथ फ्रंट पावर सीटें (ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों) दी गई है जो इसके मुकाबले में मौजूद किसी भी कार में नहीं दी गई है।

    • एक्सयूवी 3एक्सओ में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन और ज्यादा प्रीमियम 7-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है, वहीं कायलाक में 10.1-इंच टचस्क्रीन और 6-स्पीकर सेटअप दिया गया है। दोनों कार वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

    • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों एसयूवी कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईएससी, और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि एक्सयूवी 3एक्सओ में 360 डिग्री कैमरा, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं, जबकि कायलाक में इन सभी फीचर का अभाव है। वहीं दूसरी ओर कायलाक कार में ब्रेक डिस्क वाइपिंग फीचर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू के मुकाबले स्कोडा कायलाक में मिलता है इन 5 फीचर्स का एडवांटेज

    कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

    Skoda Kylaq rear

    स्कोडा कायलाक भारत में सबसे नई सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसमें कुशाक वाला पावरफुल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें कुशाक एसयूवी की तरह सिंगल-पैन सनरूफ, डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन सेटअप, और वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं जो इसके केबिन के अंदर के ओवरऑल एक्सपीरियंस को प्रीमियम बना देते हैं। अगर आप एक ऐसी एसयूवी कार लेना चाहते हैं जो परफॉर्मेंस ओरिएंटेड हो और उसमें आकर्षक फीचर भी मिले तो फिर आप स्कोडा कायलाक लेने पर विचार कर सकते हैं।

    Mahindra XUV 3XO Rear

    वहीं दूसरी महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में कायलाक से ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन और डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। एक्सयूवी 3एक्सओ डीजल का माइलेज स्कोडा कार से ज्यादा है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ, कायलाक से बड़ी स्क्रीन, और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं जो इसे कायलाक से ज्यादा फीचर लोडेड कार साबित करते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस, और यहां तक कि 5-स्टार भारत एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग भी मिली है, जिससे इसे खरीदना ज्यादा बेहतर है।

    आप स्कोडा कायलाक और महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में से कौनसी एसयूवी कार खरीदेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

    यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    R
    raj
    Nov 25, 2024, 11:12:32 PM

    They have priced Base Variant to perfection & expecting Auto Gearbox on base. Also easy Availability & affordable of Spares & Labour Charges. Only than it's worth buying KYLAQ.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience